Jamshedpur news. टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष शहनवाज आलम सम्मानित

Jamshedpur news. शहनवाज आलम का रिसर्च निश्चित तौर पर आने वाली ट्रेड यूनियन की पीढ़ियों के लिए काम आयेगा

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 7, 2025 6:05 PM

Jamshedpur news.

टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष शहनवाज आलम को पीएचडी की उपाधि मिलने पर यूनियन की ओर से अभिनंदन किया गया. इस मौके पर टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, महासचिव सतीश सिंह समेत तमाम ऑफिस बियरर मौजूद थे. इस मौके पर संजीव चौधरी टुन्नु ने कहा कि यह यूनियन के लिए गर्व की बात है और शहनवाज आलम का रिसर्च निश्चित तौर पर आने वाली ट्रेड यूनियन की पीढ़ियों के लिए काम आयेगा. इससे नये नेतृत्वक्षमता को विकसित करने में मदद मिलेगी. शहनवाज आलम को अरका जैन यूनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री मिली है. उन्होंने औद्योगिक संबंध (इंडस्ट्रियल रिलेशन) पर पीएचडी की डिग्री हासिल की. उनका विषय रेजिलेंस (लचिलापन), रिस्पॉन्सिबल (जिम्मेदार) व सस्टेनेबल वर्क फोर्स (टिकाऊ कार्य बल) था. यूनियन मैनेजमेंट रिलेशन पर उन्होंने रिसर्च किया है. वर्ष 2021 से वर्ष 2025 तक यह शोध और पीएचडी की पढ़ाई की, जिसके बाद उनको यह सम्मान दिया गया. यह शोध उन्होंने अरका जैन यूनिवर्सिटी के प्रतिकुलपति डॉ अंगद तिवारी की देखरेख में किया. स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से कमेटी मेंबर सह भाजपा बिष्टुपुर मंडल उपाध्यक्ष संचालन करता मारुति नंदन पांडेय और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, महामंत्री सतीश सिंह, सहायक सचिव नितेश राज, उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सहायक सचिव अजय कुमार चौधरी, सहायक सचिव श्याम बाबू, अविनाश सिंह, शुभम सिंह, शुभम मिश्रा, चंदन कुमार, बीभाकर, पवन कुमार, संतोष कुमार पांडेय, अमोलक सिंह, मनोज मिश्रा, संतोष कुमार सिंह, बमबम, दिनेश कुमार, विकी रॉय आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है