Jamshedpur News : शहर से सटे बस्तियों में करम पर्व की तैयारी शुरू, जावा के लिए बालू का उठाव 28 से
Jamshedpur News : करम आदिवासी-मूलवासी समाज का एक महत्वपूर्ण पर्व है. शहर समेत आसपास के विभिन्न गांव व बस्तियों में करम राजा के आगमन की तैयारी शुरू हो गयी है.
Jamshedpur News :
करम आदिवासी-मूलवासी समाज का एक महत्वपूर्ण पर्व है. शहर समेत आसपास के विभिन्न गांव व बस्तियों में करम राजा के आगमन की तैयारी शुरू हो गयी है. इसके साथ ही आदिवासी-मूलवासी समाज के लोग शारीरिक व आत्मिक रूप से भी खुद को तैयार कर रहे हैं. इस वर्ष 3 सितंबर को करम पर्व है. इसको देखते हुए जावारानी माता को स्थापित करने के लिए नदी घाट व अन्य जलाशयों से बालू का उठाव किया जायेगा. आदिवासी मुंडा, उरांव, मुखी, महतो समेत अन्य मूलवासी समाज के लोगों ने अपनी सुविधा के अनुसार तारीख भी निर्धारित कर दिया है. इस दिन गांव या बस्ती की युवतियां नदी से बालू लाकर उसमें नौ प्रकार के अनाज (जैसे धान, मक्का, जौ, मूंग, उड़द आदि) बोयेंगी और जावारानी माता को तैयार करेंगी. इसके साथ ही जावारानी माता का जागरण शुरू हो जायेगा. युवतियां हर दिन शाम में जावारानी माता का धूप-दीप दिखाकर जागरण करेंगी. करम पर्व प्रकृति, भाई-बहन के प्रेम और सामूहिकता का प्रतीक है.क्षेत्रवार बालू का उठाव कब-कब होगा
सीतारामडेरा- 28 अगस्त कोबिरसानगर- 30 अगस्त कोशंकोसाई- 30 अगस्त कोउलीडीह- 30 अगस्त कोमुंडा समाज (सभी शाखा)-1 सितंबर को
2 सितंबर को करम राजा को निमंत्रण देंगे
आदिवासी-मूलवासी समाज 2 सितंबर को करम राजा को निमंत्रण देंगे. युवाओं की टोली पारंपरिक वेशभूषा में मांदर व नगाड़े के साथ पास के जंगलों में जायेंगी और चिह्नित करम डाली को काटकर लायेंगे और उसे घर-आंगन व करम अखड़ा में स्थापित करेंगे.करम पर्व : देसुआ आदिवासी कुड़मी समाज ने की बैठक
बिरसानगर जोन नंबर-9 में पवन महतो की अध्यक्षता में देसुआ आदिवासी कुड़मी समाज की एक बैठक हुई. बैठक में करम पर्व को लेकर विचार-विमर्श किया गया. जिसमें निर्णय लिया गया कि 3 सितंबर को टेल्को क्रॉस रोड नंबर-17 एवं 18 के पास अखड़ा मैदान में करम पर्व मनाया जायेगा. 30 अगस्त को जावा के लिए हुरलुंग स्थित सुवर्णरेखा नदी घाट से बालू का उठाव किया जायेगा. जावा की देखरेख की जिम्मेदारी अखड़ा के सक्रिय सदस्य उदित महतो, सुजीत महतो, संजय महतो, रंजीत महतो, नेपाल महतो, नमिता महतो और निरानंद महतो को दी गयी है. बैठक में करम अखड़ा के पुजारी प्रकाश महतो केटिआर, पवन महतो, फणी महतो, निरानंद महतो, जगत महतो, नेपाल महतो, निर्मल महतो समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
