Jamshedpur News : निर्मल महतो के आगे विधायक, मंत्री, सांसद और मुख्यमंत्री का पद छोटा : सुदेश महतो

Jamshedpur News : झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता शहीद निर्मल महतो की शहादत पर शुक्रवार को आजसू पार्टी ने जमशेदपुर में संकल्प सभा का आयोजन किया.

By RAJESH SINGH | August 9, 2025 1:00 AM

शहीद निर्मल महतो के आदर्शों पर चलकर झारखंड को बेहतर बनायेंगे

Jamshedpur News :

झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता शहीद निर्मल महतो की शहादत पर शुक्रवार को आजसू पार्टी ने जमशेदपुर में संकल्प सभा का आयोजन किया. इस दौरान पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने निर्मल महतो को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी शहादत के आगे विधायक, मंत्री, सांसद और मुख्यमंत्री के पद छोटे पड़ जाते हैं. उन्होंने कहा कि बिना किसी पद पर रहे भी निर्मल महतो ने झारखंड आंदोलन को एक निर्णायक मुकाम तक पहुंचाया. उनकी शहादत ने आजसू के आंदोलन को उग्र तेवर दिया और आजसू को झारखंड की राजनीति में स्थापित किया.

राज्य गठन के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ी

सुदेश महतो ने कहा कि बिना विधायक, शीर्ष नेतृत्व में बैठे आजसू पार्टी ने राज्य गठन के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ी. नेतृत्व करने का मौका मिला तो हमने नेतृत्व और दायित्व को भी सही से निभाया. जैसे लगा कि 40 विधायक लेकर आये हैं. छह विधायक होकर भी हमारा नेतृत्व सही दिशा में रहा. जिनके 32- 33 विधायक आये, वे भी अलग राज्य की निर्णायक लड़ाई नहीं लड़ पाये.

आजसू की टक्कर में कोई नहीं

सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड राज्य के गठन और सरकार चलाने में आजसू ने एक ऐसा उदाहरण पेश किया है, जिसका कोई टक्कर नहीं है. उन्होंने कहा कि केवल छह विधायकों के साथ भी आजसू ने सही दिशा में नेतृत्व किया. झामुमो का बिना नाम लिए कहा कि सत्ता में आने के बाद उनके विचार कमजोर पड़ गये हैं, जिससे नैतिकता और जवाबदेही जैसी चीजों की कमी दिखती है. उन्होंने कहा कि राज्य की वर्तमान दशा बदलने के लिए सभी को जवाबदेही लेनी होगी. पार्टी कार्यकर्ताओं को काम से अपनी पहचान बनानी होगी.

जनता अब बदलाव चाहती है : सहिस

पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि मौजूदा सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन सिर्फ निराशा ही मिली है. उन्होंने कहा कि अब जनता बदलाव चाहती है. वहीं विधायक तिवारी महतो ने राज्य में कानून व्यवस्था के ध्वस्त होने की बात कही और आरोप लगाया कि पुलिस सत्ताधारी दल की सेवा में लगी है.

शहीद स्थल और समाधि स्थल जाकर दी श्रद्धांजलि

संकल्प सभा से पहले आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो सहित पार्टी के तमाम नेताओं ने चमरिया गेस्ट हाउस स्थित शहीद स्थल और कदमा उलियान स्थित समाधि स्थल पर जाकर शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर लंबोदर महतो, प्रवीण प्रभाकर, देवशरण भगत, हरेलाल महतो, हसन अंसारी, चंद्रगुप्त सिंह, सागेन हांसदा, स्वपन सिंहदेव, संजय मेहता, नजरुल हासमी, सिद्धार्थ महतो, सत्य नारायण महतो, कन्हैया सिंह, दिलीप डांगी, संजय महतो, अमित महतो, हरीश कुमार, वन बिहारी महतो, डोमन टुडू, दामु बानरा, सिरे सरदार, माझी साव आदि शामिल थे.

कई दलों के नेताओं ने ली सदस्यता

कार्यक्रम के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के मंटू शुक्ला के नेतृत्व में कई नेताओं और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री विकास महतो के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इसके अलावा, कई पुराने कार्यकर्ता भी फिर से पार्टी में शामिल हुए. पार्टी की सदस्यता लेने वाले प्रमुख लोगों में विशाल सहिस, स्वराज बावरी, विजय नाग, मनमोहन सिंह, मनीष हेंब्रम, शशि लायक, दीपक दास, बिनोद प्रमाणिक आदि शामिल रहे.

कार्यक्रम में ये सभी थे मौजूद

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, संजय मालाकार, कमलेश दूबे, अप्पू तिवारी, संजय सिंह, प्रकाश विश्वकर्मा, चंद्रेश्वर पांडेय, धर्मबीर सिंह, मंगल टुडू, प्रमोद सिंह, प्रवीण प्रसाद, आकाश सिन्हा, दीपक पांडेय, अरुप मल्लिक, संतोष सिंह, सुधीर सिंह, सोनू सिंह, विमल मौर्या, अमल महतो, ठाकुर दास महतो, आदित्य महतो, शैलेंद्र सिन्हा, निरंजन महतो, अमरेश महतो, रामकृष्ण महतो, संगीता कुमारी, देवयानी मुर्मू, मंजू राज, प्रमिला देवी, सावित्री देवी, दुर्गा महतो, सुमित महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है