Jamshedpur News : जेल में बंद अभिजीत मंडल से पूछताछ की तैयारी में पुलिस

Jamshedpur News : घाघीडीह केंद्रीय कारा के मुख्य द्वार पर मंगलवार सुबह बाइक सवार दो युवकों द्वारा की गयी फायरिंग के मामले में परसुडीह पुलिस को कुछ अहम जानकारी मिली है.

By RAJESH SINGH | April 25, 2025 12:22 AM

घाघीडीह जेल के बाहर फायरिंग मामले में दो लोगों से पूछताछ कर रही पुलिस

Jamshedpur News :

घाघीडीह केंद्रीय कारा के मुख्य द्वार पर मंगलवार सुबह बाइक सवार दो युवकों द्वारा की गयी फायरिंग के मामले में परसुडीह पुलिस को कुछ अहम जानकारी मिली है. इस मामले में पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है. हालांकि फायरिंग करने वाले दोनों युवक के बारे में पक्की जानकारी पुलिस को नहीं मिली है. पुलिस सूत्रों की मानें तो छानबीन के दौरान पुलिस जेल में बंद अभिजीत मंडल से भी पूछताछ करेगी. इसको लेकर परसुडीह पुलिस घाघीडीह जेल अधीक्षक से भी बात की है. पुलिस का मानना है कि अभिजीत मंडल से पूछताछ करने के बाद पुलिस को कोई ठोस जानकारी मिलेगी. इस मामले में घाघीडीह केंद्रीय कारा के अधीक्षक अजय कुमार प्रजापति के बयान पर बाइक सवार दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मौके से बरामद पर्चा में अभिजीत मंडल का नाम लिखा हुआ था. साथ ही उस पर्चे में एक मिस फायर गोली भी मिली थी, जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि फायरिंग का सीधा संबंध अभिजीत मंडल से है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है