Jamshedpur News : पीयूष पांडेय ने संभाला एसएसपी का प्रभार, बोले- संगठित अपराध पर नियंत्रण प्राथमिकता
Jamshedpur News : जिला के नये पुलिस कप्तान पीयूष पांडेय ने बुधवार को प्रभार संभाल लिया. निवर्तमान एसएसपी किशोर कौशल ने उन्हें प्रभार दिया. नये एसएसपी पीयूष पांडेय ने कहा कि वह पूर्व में यहां बतौर ग्रामीण एसपी रह चुके हैं.
Jamshedpur News :
जिला के नये पुलिस कप्तान पीयूष पांडेय ने बुधवार को प्रभार संभाल लिया. निवर्तमान एसएसपी किशोर कौशल ने उन्हें प्रभार दिया. नये एसएसपी पीयूष पांडेय ने कहा कि वह पूर्व में यहां बतौर ग्रामीण एसपी रह चुके हैं. उस वक्त ग्रामीण इलाकों में नक्सलियों का प्रभाव था. लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्र में नक्सल नहीं के बराबर हैं. हमारी प्राथमिकी संगठित आपराधिक गिरोह पर लगाम लगाने की होगी. संगठित अपराध से जुड़े सदस्यों को आर्थिक नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा. इसके अलावा उनको संरक्षण देने वालों को भी चिन्हित किया जायेगा. जिला में अपराध नियंत्रण के लिये सभी पुलिस पदाधिकारी के अलावा आमलोगों से भी मदद ली जायेगी. आम लोगों के साथ पुलिस का समन्वय बेहतर हो. इसका प्रयास किया जायेगा. पीयूष पांडेय ने जिला के सभी डीएसपी के साथ बैठक कर विचार-विमर्श किया.20 माह में दो चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ, आम लोगों का काफी सहयोग मिला : किशोर कौशल
प्रभार देने के बाद निवर्तमान एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि विगत 20 माह में लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने का मौका मिला. दोनों चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. जिला के आपराधिक गिरोह पर भी पुलिस पदाधिकारियों की मदद से लगाम लगाने का प्रयास किया. आम लोगों का काफी प्यार व सहयोग मिला. मालूम हो कि किशोर कौशल का तबादला जैप-7 के समादेष्टा के पद पर किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
