Jamshedpur News : टाटानगर स्टेशन पर बनेगा स्थायी होल्डिंग एरिया, रेल मंत्रालय ने दी मंजूरी

Jamshedpur News : रेलवे लगातार भीड़ को नियंत्रित करने और यात्री सुविधाओं को दुरुस्त करने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है.

By RAJESH SINGH | October 31, 2025 1:06 AM

देशभर के 75 रेलवे स्टेशनों पर स्थायी होल्डिंग एरिया बनाने की मिली मंजूरी

Jamshedpur News :

रेलवे लगातार भीड़ को नियंत्रित करने और यात्री सुविधाओं को दुरुस्त करने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है. इस कड़ी में गुरुवार को रेल मंत्री ने देश भर के 75 रेलवे स्टेशनों पर स्थायी होल्डिंग एरिया बनाने के फैसले को मंजूरी दे दी. इसमें दक्षिण पूर्व रेलवे के अधीन टाटानगर स्टेशन भी शामिल है. टाटानगर के अलावा शालिमार और रांची स्टेशन को भी इसमें शामिल किया गया है. त्योहारी सीजन के दौरान टाटानगर में होल्डिंग एरिया बनाया गया था, जो पूरी तरह सफल रहा, जिसको देखते हुए यह कदम उठाया गया है. इस सुविधा की मदद से टाटानगर स्टेशन ने दीपावली और छठ जैसे त्योहारों पर भारी भीड़ को आसानी से संभाला था. रेलवे स्टेशन पर यात्री होल्डिंग एरिया विकसित करने की योजना को मंजूरी दी है. यह निर्णय स्टेशन पर यात्री होल्डिंग एरिया की सफलता को देखते हुए लिया गया है. लक्ष्य है कि 2026 के त्योहारी सीजन से पहले अन्य स्टेशन की तरह ही टाटानगर स्टेशन पर स्थायी यात्री होल्डिंग एरिया का निर्माण पूरा कर लिया जाये. इस होल्डिंग एरिया में यात्रियों के बैठने, टिकट काउंटर, शौचालय, पूछताछ, लगेज चेकिंग और खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. साथ ही यहां पर भीड़ को कंट्रोल करने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एआई आधारित सीसीटीवी कैमरे और सहायक कर्मी तैनात किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है