Jamshedpur News : पानी, बिजली व नशाखोरी की समस्या से परेशान हैं प्रतिमा नगर के लोग
Jamshedpur News : प्रतिमा नगर कदमा में शुक्रवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए और क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं पर खुलकर चर्चा की.
प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में प्रतिमा नगर के लोगों ने रखीं समस्याएं
प्रमुख समस्याएं
प्रतिमानगर में पानी, नाली की मुख्य समस्या
जगह-जगह कचरे का ढेर, नियमित सफाई नहीं, दुर्गंध से लोग परेशान
-नशा के सामानों हो रही बिक्री, युवाओं में बढ़ रही नशे की लत
– गेल गैस एजेंसी द्वारा खोद कर छोड़ दी गयी सड़क, लोगों को रही परेशानी
– चेक पोस्ट बनकर तैयार, आज तक नहीं खुला
प्रमुख मांगें :
– प्रतिमा नगर क्षेत्रों में नियमित सफाई करने की मांग
-टूटी नाली व सड़क बनाने की मांग
-क्षेत्र में नशे के सामानों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग
– सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग
– बस्ती में पानी की समस्या को दूर करने की मांग
Jamshedpur News :
प्रतिमा नगर कदमा में शुक्रवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए और क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं पर खुलकर चर्चा की. लोगों ने बताया कि यहां नाली नहीं है, पानी रोड में बहता है. जो नाली है, उसकी सफाई तक नहीं होती है. जिससे मच्छर पैदा होने के साथ ही बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है. इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में कचरे का अंबार लगा हुआ है. नियमित कचरा उठाव नहीं होने के कारण सड़क पर फैल जाता है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. बस्ती के लोगों के अनुसार कदमा के प्रतिमा नगर, शिवनगर, कुसुमनगर, रामजनम नगर सहित अन्य बस्ती को मिलाकर यहां लगभग 85 हजार लोग रहते हैं. इन क्षेत्रों में कुल मिलाकर लगभग 20 दारू की अवैध दुकानें हैं. जिला प्रशासन व पुलिस को इसकी शिकायत करने के बाद भी आज तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गयी. नशे के सामान की धड़ल्ले से बिक्री होने के कारण क्षेत्र में चोरी और छिनतई की घटनाएं बढ़ गयी हैं. इस पर प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करने की जरूरत है.——————————————————————प्रतिमा नगर व आसपास की बस्तियों में पानी की समस्या हमेशा बनी रहती है. हमलोगों को पानी के लिए काम छोड़कर दूसरे जगहों पर जाना पड़ता है.
नंदनी तांती, प्रतिमानगर————————————————————————–प्रतिमा नगर में नाली की समस्या से लोग परेशान हैं. नियमित सफाई नहीं होने के कारण नाली हमेशा जाम रहती है. जिससे गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है.
टी रत्ना, प्रतिमानगर————————————————————प्रतिमा नगर सहित इसके आसपास के क्षेत्रों में नाली की गंभीर समस्या है. गंदगी के कारण मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है.
गुड़िया, प्रतिमानगर——————————————————-प्रतिमा नगर सहित अन्य क्षेत्रों में कचरे का अंबार लगा हुआ है. नाली का पानी सड़क पर बहता है, जिससे सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो रही है. छोटे-छोटे बच्चों आने-जाने में सबसे ज्यादा परेशानी होती है.
ललिता, प्रतिमानगर————————————————-कदमा भाटिया बस्ती के गली-गली में गेल कंपनी के द्वारा गैस पाइप के लिए गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है. वहीं विष्णु पथ के पास सड़क पर एक बिजली का पोल है. जिसको हटाने के लिए 2014 से शिकायत की जा रही है, मगर अबतक कोई सुनवाई नहीं हुई.
सोमा नंदी, कदमा भाटिया बस्ती—————————————————————-प्रतिमा नगर में पानी का पाइप लाइन नहीं है. लोगों को दूसरे जगहों से पानी लेकर आना पड़ता है. नाली टूटी हुई होने के कारण पानी सड़क पर बहता रहता है. जिससे परेशानी होती है.आशा देवी, प्रतिमानगर
—————————————————————-रामजनम नगर कदमा में एक नाला है. सफाई नहीं होने की वजह से उसका गंदा पानी सड़क पर बहने के साथ ही घरों में भी घूस रहा है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.प्रमोद कुमार गुप्ता, रामजनम नगर——————————————————प्रतिमा नगर में घर के ऊपर से बिजली का तार गुजरा है. वहीं पर एक पेड़ है, उसमें बिजली का तार सटने के कारण घरों में करंट आ जाता है. जिससे अनहोनी की आशंका बनी रहती है.
हीरा पूर्ति, प्रतिमानगर——————————————————————–प्रतिमा नगर में नाली बनी है, लेकिन उसकी सफाई नहीं होती है, जिसके कारण उसका गंदा पानी रोड में बहते रहता है. कई बार संबंधित विभाग से शिकायत की गयी, मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
अनिता शर्मा, प्रतिमानगर————————————————————–प्रतिमा नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है. प्रतिदिन शाम होते ही अवैध दारु की बिक्री शुरू हो जाती है. इसकी जानकारी पुलिस को देने पर भी किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, जिससे क्षेत्र में छिनतई व चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है.
विक्की यादव, प्रतिमानगर————————————————————प्रतिमा नगर सहित अन्य क्षेत्रों में साल भर पानी की समस्या बनी रहती है. लोगों को अपने घर से लगभग एक किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ता है.
राजू प्रमाणिक, प्रतिमानगर————————————————————मेरे घर के पीछे एक नाली है, जो हमेशा जाम रहती है. सफाई नहीं होने के कारण गंदा पानी घर में घुसता है. बरसात में हमलोगों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है.
सुनीता शर्मा, प्रतिमानगर————————————————————–कदमा क्षेत्र के अधिकतर बस्तियों में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है. छोटे-छोटे बच्चे नशा के आदि हो गये हैं. नशा के कारण क्षेत्र में छिनतई व चोरी की घटना बढ़ी है. इन क्षेत्रों में लगभग 20 अवैध दारु की दुकान चल रही है. यहां मरीन ड्राइव के रास्ते से हर अवैध काम होता है. इसके लिए एक चेक पोस्ट बनाया गया है, मगर अभी तक चालू नहीं हुआ.
राजेश सिंह, कदमा——————————————————क्षेत्र में कचरे का अंबार लगा हुआ है. इसकी कभी भी सफाई नहीं होती है. जिससे दुर्गंध आने के साथ ही बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है. कचरा सड़क पर फैलने की वजह से लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है.कार्तिक गोप, कदमा—————————————————-कदमा क्षेत्र में कई ऐसी बस्ती है, जहां नाली और सड़क की स्थिति खराब है. सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को स्कूल आने-जाने में होती है.
रमेश कुमार सोनकर, कदमा————————————————————————–मरीन ड्राइव रोड के किनारे हमेशा छोटे-छोटे बच्चे खेलते रहते हैं. वहीं तेजी से वाहन गुजरते हैं, जिससे हमेशा दुर्घटना होती है. इसको लेकर स्पीड ब्रेकर लगाने की जरूरत है. इसके साथ ही क्षेत्र में नाली और पानी की समस्या हमेशा बनी रहती है.बासुदेव, कदमा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
