Jamshedpur News : पीटीजेड हाइटेक कैमरा से लैस होगी पीसीआर वैन, ऐसे होगी निगरानी
Jamshedpur News : जमशेदपुर पुलिस ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए एक अहम कदम उठाया है.
दो पीसीआर वैन में ट्रायल के रूप में लगाया गया है कैमरा, अन्य में भी लगाने की तैयारी
Jamshedpur News :
जमशेदपुर पुलिस ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए एक अहम कदम उठाया है. अब पीसीआर वाहन सिर्फ गश्त के लिए नहीं, बल्कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी में भी अहम भूमिका निभायेंगे. इसके लिए पीसीआर वाहनों को हाइटेक पीटीजेड (पैन, टिल्ट एंड जूम) कैमरा सिस्टम से लैस किया जा रहा है, जो सीधे सीसीआर कक्ष समेत जिले के एसएसपी और अन्य वरीय अधिकारी के मोबाइल से कनेक्ट रहेगा. इन कैमरों की खास बात यह है कि यह न केवल लाइव वीडियो रिकॉर्ड करेंगे, बल्कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में चेहरों को जूम कर भी संदिग्धों की पहचान करेंगे. फिलहाल शहर के दो पीसीआर वैन में यह सिस्टम लगाया गया है. इसका ट्रायल भी जारी है. अब पीसीआर वैन पर सवार पुलिसकर्मी सिर्फ ड्यूटी ही नहीं करेंगे, बल्कि कई जगहों की रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध करायेंगे. सीसीआर डीएसपी मनोज ठाकुर ने बताया कि 20 पीसीआर वैन शहरी क्षेत्र में गश्त करती है. वहीं 10 पीसीआर वैन हाइवे पर गश्त करती है. वर्तमान में रामनवमी के वक्त दो पीसीआर वैन में पीटीजेड हाइटेक कैमरा को इंस्टॉल किया गया था. जिसका परिणाम काफी बेहतर रहा. इस योजना के तहत अन्य पीसीआर वैनों में भी कैमरा को इंस्टॉल कर उसे हाइटेक बनाने का काम किया जायेगा. इसको लेकर कैमरा लगाने वाली कंपनी से लगातार बात चल रही है.180 डिग्री पर घूमेगा कैमरा, अधिकारी भी कर सकेंगे जूम
सीसीआर डीएसपी मनोज ठाकुर ने बताया कि पीसीआर वैन में लगाये गये कैमरे काफी हाइटेक हैं. यह कैमरा 180 डिग्री पर मूव करेगा. जिन-जिन पुलिस अधिकारी के पास इस कैमरा का एक्सेस रहेगा, वह आसानी से पीसीआर के मूवमेंट को देख पायेंगे. इसके अलावे अगर आसपास के क्षेत्र में कोई संदिग्ध किसी अधिकारी को दिखता है तो वह खुद भी जूम इन- जूम आउट कर उसे देख पायेंगे. इससे अपराधियों को पकड़ने में भी काफी आसानी होगी. इस कैमरा में रिकॉर्डिंग की सुविधा भी मौजूद है. जो सीधे सीसीआर के सीसीटीवी कक्ष से जुड़ा रहेगा. कंट्रोल रूम में बैठकर पुलिस अधिकारी हर पीसीआर वैन की लोकेशन और कैमरे की लाइव फीड को देख पायेंगे.पुलिसकर्मी की ड्यूटी पर भी रखी जायेगी नजर
पीसीआर वैन में कैमरा लगने के बाद पुलिसकर्मी की ड्यूटी की भी जांच की जायेगी. पीसीआर वैन किस-किस लोकेशन से गुजरी, उसके बारे में पुलिस अधिकारी को जानकारी मिल पायेगी. कई बार ऐसा देखा जाता है कि पुलिसकर्मी पीसीआर वैन को कहीं कोने में खड़ी कर आराम से बैठे रहते हैं. लेकिन कैमरा लगने के बाद पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान टाइम पास नहीं कर पायेंगे.क्या होगा फायदा
– पुलिस गश्ती पर नजर रखने में मिलेगी मदद. – भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में आने-जाने वाले लोगों पर रखी जायेगी नजर.– संदिग्ध की हो सकेगी पहचान.
– छोटे-छोटे स्तर पर होने वाले अपराध पर नजर रखने में मिलेगी मदद.– जिन क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा नहीं है, उस इलाके का सीसीटीवी फुटेज भी इससे प्राप्त किया जा सकता है.
– रैली या कोई बड़े कार्यक्रम स्थल की भी निगरानी इससे की जा सकेगी.– किसी संदिग्ध के दिखाई देने पर सीसीआर से फौरन संपर्क कर उसे पकड़ा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
