Jamshedpur news. एनएच33 : वाहन लेकर टोल प्लाजा से गुजरना हुआ महंगा,आपकी जेब अधिक ढ़ीली करनी पड़ेगी
पहली अप्रैल 2025 से नये दर लागू
Jamshedpur news.
एनएच 33 से प्राइवेट व कॉमर्शियल गाड़ी के टोल प्लाजा से गुजरने से अब आपकों ज्यादा पैसा खर्च करने पड़ेंगे. एनएचएआइ (नेशनल हाइवे ऑथरिटी ऑफ इंडिया) प्रशासन ने पहली अप्रैल 2025 से नये दर लागू को प्रभावी किया हैं. मिली जानकारी के मुताबिक एनएच 33 चांडिल स्थित पाटा टोल प्लाजा में आने-जाने के लिए(डबल साइड) के प्राइवेट गाड़ियों में पुराने रेट की तुलना में पांच रुपये ज्यादा टोल टैक्स देने होंगे. पहले 35 रुपये टोल टैक्स लगता था, अब 40 रुपये टोल टैक्स देने होंगे. जबकि आने-जाने के मंथली शुल्क में पुरानी दर की तुलना में 30 रुपये अधिक देंगे. इसी तरह पुतरु टोल प्लाजा में निजी गाड़ियों के अलावा गुड्स, बस वे पांच रुपये से लेकर 125 रुपये टोल टैक्स अधिक देंगे होंगे. जबकि कोकापाड़ा टोल प्लाजा में निजी गाड़ियों, कॉमर्शियल गाड़ियों के जाने-आने में 5 रुपये से लेकर 500 रुपये से अधिकतम टोल टैक्स देने होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
