Jamshedpur News : परसुडीह : अश्लील फोटो खींच यौन शोषण का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

ट्यूशन पढ़ाते वक्त छात्रा की अश्लील फोटो खींच कर ब्लैकमेल करने और लगातार यौन शोषण करने के फरार आरोपी शिक्षक को परसुडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

By RAJESH SINGH | August 20, 2025 12:53 AM

Jamshedpur News :

ट्यूशन पढ़ाते वक्त छात्रा की अश्लील फोटो खींच कर ब्लैकमेल करने और लगातार यौन शोषण करने के फरार आरोपी शिक्षक को परसुडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार होने वाले शिक्षक का नाम चंदन साह उर्फ बिट्टू है. घटना पांच वर्ष पूर्व की है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि बिट्टू छात्रा को ट्यूशन पढ़ाता था. ट्यूशन पढ़ाने के दौरान ही उसने छात्रा की अश्लील फोटो खींच ली थी. इसके बाद वह तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर छात्रा को लगातार ब्लैकमेल करता और उसका यौन शोषण कर रहा था. परेशान होकर छात्रा ने इसकी जानकारी अपने परिवार के सदस्यों को दी. जिसके बाद परिजनों ने परसुडीह थाना में आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कराया. केस दर्ज हाेने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है