Jamshedpur News : परसुडीह पुलिस ने किया पैदल मार्च, नशे कारोबारियों को दी चेतावनी

Jamshedpur News : नशे के खिलाफ परसुडीह पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत परसुडीह और बागबेड़ा थाना के कुछ क्षेत्रों में फोर्स के साथ पैदल मार्च किया.

By RAJESH SINGH | December 18, 2025 1:06 AM

Jamshedpur News :

नशे के खिलाफ परसुडीह पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत परसुडीह और बागबेड़ा थाना के कुछ क्षेत्रों में फोर्स के साथ पैदल मार्च किया. इस दौरान पुलिस ने गाड़ीवान पट्टी, कीताडीह, स्टेशन पार्किंग समेत बागबेड़ा थाना के कुछ क्षेत्रों में भ्रमण किया. इस दौरान परसुडीह थाना के बल के साथ-साथ क्यूआरटी भी काफी संख्या में मौजूद थी. परसुडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने नशा के खिलाफ कई जगहों पर औचक छापेमारी की. साथ ही खुले मैदान में अड्डेबाजी करने वालों को पकड़ा और समझा कर छोड़ दिया. परसुडीह पुलिस ने पैदल मार्च निकालकर नशा सौदागरों को संदेश दिया कि वह नशीले पदार्थ बेचने की गतिविधियों को बंद कर दें. वरना उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. परसुडीह थाना प्रभारी ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर ऑपरेशन प्रहार के तहत पैदल मार्च किया गया है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. नशे की तस्करी में लिप्त तस्करों को भी संदेश दिया कि नशे का धंधा करने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जायेगा. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से नशे के कारोबार की जानकारी देने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है