Jamshedpur news. आवासीय प्रक्रिया व ओवर टाइम भुगतान के मामले को साजिशजन उलझाया गया

दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने महामंत्री से दिल्ली में मुलाकात कर भ्रष्ट नेतृत्व को ठहराया हार का जिम्मेदार, लगाया आरोप

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 24, 2025 8:05 PM

Jamshedpur news.

दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल ने महामंत्री एनएल कुमार के नेतृत्व में नयी दिल्ली पहुंचकर नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेन (एनएफआइआर) के महामंत्री एम राघवैया से मुलाकात की. बैठक में दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन के रेलकर्मियों से जुड़ी गंभीर समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि कर्मचारियों की संख्या के अनुपात में क्वार्टर बेहद कम हैं, जिससे कर्मचारियों को बाहर महंगे किराये के मकान में रहना पड़ रहा है. आवासीय भत्ता प्रक्रिया को जान बूझकर उलझाया गया है, जबकि यात्रा भत्ता और ओवर टाइम भुगतान लंबे समय से लंबित है. एसएंडटी विभाग में एचओइआर नियमों के तहत आठ घंटे की ड्यूटी लागू करने और सीएंडडब्ल्यू, टीआरडी, एसएंडटी विभागों को रिस्क व हार्ड शिप भत्ता देने की मांग भी रखी गयी. प्रतिनिधिमंडल ने महामंत्री एम राघवैया को स्पष्ट किया कि यूनियन चुनाव में मेंस कांग्रेस की हार कर्मचारियों की नाराजगी नहीं, बल्कि कुछ भ्रष्ट, अवसरवादी और गद्दार नेताओं की राजनीति का परिणाम था. इन नेताओं ने निजी स्वार्थ के लिए संगठन को तोड़ा और कर्मचारियों के हितों की अनदेखी की. प्रतिनिधिमंडल ने साफ कहा कि ऐसे तत्वों को संगठन से बाहर कर दिया जायेगा. आने वाले समय में मेंस कांग्रेस को फिर से कर्मचारियों की असली आवाज के रूप में स्थापित किया जायेगा. इस मौके पर एनएफआइआर महामंत्री एम राघवैया ने भरोसा जताया कि एनएफआइआर हर परिस्थिति में दपू रेलवे मेंस कांग्रेस के साथ खड़ा है. सही नेतृत्व व समर्पित कार्यकर्ताओं के बल पर संगठन आगामी चुनाव में और भी ताकतवर होकर मान्यता प्राप्त करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है