Jamshedpur news. जुस्को स्कूल कदमा में 11वीं के बच्चों के लिए ओरिएंटेशन का आयोजन

शिक्षकों ने अपना परिचय देते हुए विद्यार्थियों और अभिभावकों का मार्गदर्शन किया

By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 4, 2025 9:08 PM

Jamshedpur news.

जुस्को स्कूल साउथ पार्क द्वारा कक्षा 11 के नये विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कदमा स्थित कुडी मोहंती ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को स्कूल की शैक्षणिक संरचना, नियमों और अपेक्षाओं से अवगत कराया गया. साथ ही उन्हें आगामी शैक्षणिक अवसरों की जानकारी भी दी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्रिंसिपल मिली सिन्हा के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने समग्र शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. इसके बाद सीनियर सेकेंडरी के शिक्षकों ने अपना परिचय देते हुए विद्यार्थियों और अभिभावकों का मार्गदर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है