तपन दास हत्याकांड मामले में बुलेटरानी समेत अन्य आरोपियों की हुई ऑनलाइन गवाही, 21 को होगी अगली सुनवाई

jharkhand news: जमशेदपुर के तपन दास हत्याकांड मामले में पत्नी श्वेता दास उर्फ बुलेटरानी समेत अन्य आरोपियों की ऑनलाइन सुनवाई हुई. एडीजे-4 की कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये गवाही हुई. इस दौरान सभी आरोपियों ने खुद को निर्दोष बताया. 21 दिसंबर को अगली सुनवाई होगी.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 17, 2021 4:03 PM

Jharkhand news: जमशेदपुर के तपन दास हत्याकांड मामले में पत्नी श्वेता दास उर्फ बुलेटरानी समेत सुमित और सोनू की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये गवाही हुई. सभी आरोपियों ने खुद को निर्दोष बताया. एडीजे-4 राजेंद्र कुमार सिन्हा की कोर्ट में इन आरोपियों की ऑनलाइन गवाही हुई. कोर्ट ने 21 दिसंबर को बचाव पक्ष के तारीख निर्धारित की है.

बता दें कि जमशेदपुर स्थित टेल्को के खड़ंगाझाड़ शमशेर रेसीडेंसी निवासी और जमीन कारोबारी तपन दास हत्याकांड मामले में श्वेता दास उर्फ बुलेटरानी फिलहाल हजारीबाग जेल में बंद है. वहीं रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में सुमित और बोकारो जेल में सोनू बंद है.

इधर, कोर्ट को बुलेटरानी ने बताया कि पति तपन दास के गायब होने की शिकायत मैंने ही पुलिस को दी थी. उल्टे पुलिस मुझे ही फंसा रही है. मालूम हो कि बुलेटरानी पूर्व में घाटशिल जेल में सुसाइड करने का प्रयास किया था. उसके साथ प्रिया दास उर्फ चटनी डॉन ने भी गर्दन काटकर सुसाइड का प्रयास किया था. इसके बाद प्रशासन ने बुलेटरानी को हजारीबाग जेल भेज दिया था.

Also Read: Jharkhand news: जमशेदपुर के कामसा स्टील ऑफिस में अपराधियों ने कर्मचारियों को बनाया बंधक,करीब 10 लाख की हुई लूट

वहीं, ऑनलाइन गवाही में दूसरे आरोपी सुमित सिंह ने भी खुद को निर्दोष बताया है. उसने कहा कि उसे फंसाया गया है. इसके अलावा आरोपी सोनू लाल ने भी खुद को निर्दोष बताया. इधर, कोर्ट ने 21 दिसंबर को बचाव पक्ष के बहस की तिथि तय की है. आरोपी सुमित सिंह घाघीडीह जेल में मनोज सिंह हत्याकांड में भी आरोपी है. जेल में मारपीट के बाद प्रशासन ने सुमित सिंह को रांची जेल शिफ्ट कर दिया था.

मालूम हो कि 12 जनवरी, 2018 को शमशेर रेसीडेंसी निवासी और जमीन कारोबारी तपन दास की हत्या कर दी गयी थी. शव को अपराधियों ने फ्रिज में रखकर 13 जनवरी को ऑटो से एमजीएम थाना क्षेत्र के बड़ाबांकी की झाड़ी में फेंक दिया था. शव बरामद होने के बाद पत्नी श्वेता दास ने एमजीएम थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करायी थी.

पुलिस की जांच में यह बात सामने आया कि पत्नी श्वेता दास उर्फ बुलेटरानी ने ही प्रेमी सुमित सिंह के सहयोग से तपन दास की हत्या की थी. हत्या के बाद उसके दोस्त सोनू लाल की मदद से शव को फ्रिज में रखकर बड़ाबांकी जंगल में फेंक दिया. शमशेर टावर में लगे सीसीटीवी फुटेज में उनकी तस्वीर पुलिस ने बरामद करने के बाद तीनों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने शव फेंकने के उपयोग में लाया गया ऑटो भी जब्त किया था.

Also Read: Jharkhand News: मंदिरों में चढ़ने वाले फूल अब नहीं होंगे बेकार, बनेगी खाद, JNAC ने खरीदी कंपोस्ट मशीन

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version