Jamshedpur News : मानगो में पीएम आवास योजना की 10वीं वर्षगांठ पर दस लाभुकों का कराया गया गृह प्रवेश

Jamshedpur News : प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के दस वर्ष पूरे होने के अवसर पर बुधवार को मानगो नगर निगम क्षेत्र के घटक-चार के तहत बने दस नवनिर्मित आवासों में लाभुकों का विधिवत गृह प्रवेश कराया गया.

By RAJESH SINGH | June 26, 2025 1:01 AM

Jamshedpur News :

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के दस वर्ष पूरे होने के अवसर पर बुधवार को मानगो नगर निगम क्षेत्र के घटक-चार के तहत बने दस नवनिर्मित आवासों में लाभुकों का विधिवत गृह प्रवेश कराया गया. कार्यक्रम सहायक नगर आयुक्त और नगर प्रबंधक के नेतृत्व में संपन्न हुआ. इस अवसर पर घरों को रंगोली और आकर्षक लाइटों से सजाया गया था. उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि अब तक मानगो क्षेत्र में 879 घरों का निर्माण पूरा हो चुका है. लाभुकों को आवास के साथ-साथ बिजली, पानी, राशन कार्ड, उज्ज्वला गैस और आयुष्मान योजना जैसी सुविधाएं भी दी गयी है. पीएम आवास योजना के एक लाभुक संजय धरा के घर की दीवार पर झारखंड की पारंपरिक कला चित्रित होने के कारण उन्हें प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया और उनके आवास की तस्वीर अंतरराष्ट्रीय डाक टिकट पर भी प्रकाशित हुई. कार्यक्रम में पीएम आवास के नोडल पदाधिकारी नगर प्रबंधक दिनेश्वर यादव, कर्मी जीतू, लाभुक व उनके परिजन मौजूद थे.

जेएनएसी में महिला लाभुकों को मिला सम्मान

वहीं, जेएनएसी कार्यालय में घटक-तीन बिरसानगर परियोजना की उन महिला लाभुकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने समय पर अपनी अंशदान राशि जमा की थी. इस दौरान लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन कर नये आवेदकों को योजना की जानकारी भी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है