Jamshedpur news. नागरिकों की समस्याओं पर समयबद्ध कार्रवाई करे पदाधिकारी

डीडीसी ने जन शिकायत निवारण दिवस में प्राप्त आवेदनों पर दिये निर्देश

By PRADIP CHANDRA KESHAV | September 2, 2025 8:08 PM

Jamshedpur news.

उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में आयोजित जन शिकायत निवारण दिवस में डीडीसी नागेंद्र पासवान ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से आये नागरिकों की समस्याएं सुनीं. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने व्यक्तिगत व सामूहिक समस्याओं से संबंधित आवेदन सौंपे. नागरिकों द्वारा वृद्धा, दिव्यांग एवं विधवा पेंशन का लंबित भुगतान, विद्यालय में नामांकन, फीस माफी, रोजगार उपलब्धता, भूमि विवाद समाधान, सड़क एवं नाली निर्माण, चौकीदार की दूसरी जारी करने, राशन कार्ड अद्यतन, आर्म्स लाइसेंस, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ उपलब्ध कराने संबंधी आवेदन दिये गये. इसके अतिरिक्त विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधिमंडलों ने भी ज्ञापन सौंपा. डीडीसी ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को सभी प्राप्त आवेदनों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने तथा निर्धारित समयावधि में रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी निराकरण जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है