Jamshedpur News : लिखित रूप में सटीक, तथ्यपरक व अपडेट उत्तर उपलब्ध करायें अधिकारी : राम सूर्य मुंडा
Jamshedpur News : झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति ने शुक्रवार को परिसदन में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति ने जिला के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिये निर्देश
Jamshedpur News :
झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति ने शुक्रवार को परिसदन में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक की अध्यक्षता खूंटी विधायक राम सूर्य मुंडा ने करते हुए सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अनागत प्रश्नों को गंभीरतापूर्वक अध्ययन करें. समिति को लिखित रूप में सटीक, तथ्यपरक व अपडेट उत्तर उपलब्ध करायें. बैठक के दौरान विभाग वार अनागत प्रश्नों की समीक्षा की गयी व संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये गये. समिति ने स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, जल संसाधन, विद्युत, पंचायती राज, पर्यटन, भूमि संरक्षण, विशेष प्रमंडल, शिक्षा, खान एवं भूतत्व विभाग, गृह कारा सहित अन्य विभागों की योजनाओं की जानकारी ली. संबंधित विभागों से कार्य प्रगति रिपोर्ट लेते हुए योजनाओं की अपडेट स्थिति की समीक्षा की गयी. समिति के अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का प्रभावी व समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये, ताकि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके. मौके पर डीडीसी नागेंद्र पासवान, डीएसओ, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, डीपीओ, डीइओ, डीएसइ, तकनीकी विभागों के अभियंता समेत अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
