Jamshedpur News : न्यूवोको का पूर्वी भारत में विस्तार की दिशा में बड़ा कदम

Jamshedpur News : देश की पांचवीं सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी न्यूवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड ने अपनी व्यावसायिक रणनीति के तहत पूर्वी भारत में विस्तार योजनाओं की घोषणा की है.

By RAJESH SINGH | September 6, 2025 1:09 AM

न्यूवोको करेगी जोजोबेड़ा प्लांट का डिबॉटलनेकिंग

Jamshedpur News :

देश की पांचवीं सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी न्यूवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड ने अपनी व्यावसायिक रणनीति के तहत पूर्वी भारत में विस्तार योजनाओं की घोषणा की है. कंपनी सतत विकास के उद्देश्य से कई परियोजनाओं पर कार्य कर रही है. न्यूवोको अपने अरसमेटा सीमेंट प्लांट में एक नयी मिल जोड़ रही है, वहीं जोजोबेड़ा, पानागढ़ और ओडिशा सीमेंट प्लांट्स में डिबॉटलनेकिंग परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है. जिसका उद्देश्य पूर्वी भारत में कंपनी की बाजार उपस्थिति को और विविध व मजबूत बनाना है. डिबॉटलनेकिंग का अर्थ होता है कंपनी की वर्तमान उत्पादन क्षमता को सीमित संसाधनों के आधार पर बढ़ाना. इसके लिए कंपनी को निवेश में भी ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा.

कंपनी ने ग्राइंडिंग क्षमता को 4 एमएमटीपीए तक बढ़ाने के लिए लगभग 200 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश किया है. इस विस्तार के साथ वित्त वर्ष 2026-27 के अंत तक कंपनी की कुल क्षमता 35 एमएमटीपीए तक पहुंचाने का लक्ष्य है. न्यूवोको के प्रबंध निदेशक जय कुमार कृष्णस्वामी ने कहा कि भारत में सीमेंट की मांग वित्त वर्ष 2025-26 में 7-8 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि हाल ही में वद्राज सीमेंट लिमिटेड का अधिग्रहण और मौजूदा सुविधाओं का उन्नयन हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि हम पूर्वी भारत में अपनी स्थिति मजबूत करते हुए पश्चिमी और उत्तरी बाजारों में भी हिस्सेदारी बढ़ाना चाहते हैं. क्लिंकर-टू-सीमेंट अनुपात में सुधार कर सीओ टू उत्सर्जन में कमी लाने की योजना है. यह पहल कंपनी के उस विजन को मजबूत करती है, जिसमें सुरक्षित, स्मार्ट और टिकाऊ भविष्य के निर्माण का संकल्प शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है