Jamshedpur News : न्यूवोको सीमेंट कंपनी सीएसआर पहल से जोजोबेड़ा के आसपास के लोगों का जीवन बदला
जोजोबेड़ा स्थित सीमेंट कंपनी न्यूवोको विटास कॉर्प लिमिटेड ने अपने सीएसआर (कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय समुदायों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
Jamshedpur News :
जोजोबेड़ा स्थित सीमेंट कंपनी न्यूवोको विटास कॉर्प लिमिटेड ने अपने सीएसआर (कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय समुदायों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. पिछले वित्तीय वर्ष में, कंपनी के जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट की पहल से आसपास के कई गांवों के 10,000 से अधिक लोगों को सीधा लाभ मिला है. स्थानीय प्रतिनिधि, छोटा गोविंदपुर पंचायत समिति सदस्य अंजय कुमार सिंह (भोला) और मुखिया आलोक सांडिल, ने कंपनी की इस प्रतिबद्धता की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल सामुदायिक विकास को बढ़ावा देती हैं, बल्कि एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट नागरिक के रूप में न्यूवोको की भूमिका को भी दर्शाती है. इन कार्यक्रमों ने ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भरता का नया मार्ग दिखाया है. ””न्यूवोको मेसन प्रशिक्षण कार्यक्रम”” के लाभार्थी गोमा सिंह का कहना है कि इस प्रशिक्षण ने उनकी जिंदगी बदल दी है. अब उन्हें स्थिर काम मिल रहा है और वे सम्मान के साथ अपने परिवार का भरण-पोषण कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि न्यूवोको ने युवाओं की क्षमता पर भरोसा जताया है. छोटा गोविंदपुर के कर्पूरी पार्क निवासी विमल कुमार सिंह ने बताया कि पार्क में लगी सोलर लाइटों ने उनके जीवन में बड़ा बदलाव लाया है. अब बच्चे शाम को सुरक्षित खेल सकते हैं और हम रात में सुरक्षित महसूस करते हैं. सीएसआर पहल से पर्यावरण संरक्षण और बुनियादी ढांचे में सुधार हो रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
