Jamshedpur news. एमजीएम में रक्तदान करने वालों का हो रहा न्यूक्लिक एसिड टेस्ट

एमजीएम अस्पताल के चल रहे ब्लड सेंटर में मरीजों को नि:शुल्क मिलता है ब्लड

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 26, 2025 6:11 PM

Jamshedpur news.

एमजीएम अस्पताल के ब्लड सेंटर में रक्तदान करने वालों को न्यूक्लिक एसिड टेस्ट कराया जा रहा है. यहां रक्तदान करने वालों का रक्त का नमूना रांची भेजकर इसकी जांच करायी जाती है. न्यूक्लिक एसिड टेस्ट के अंतर्गत हेपेटाइटिस सी वायरस, हेपेटाइटिस बी वायरस, ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस की जांच हो जा रही है. न्यूक्लिक एसिड टेस्ट एक आधुनिक विधि है, इससे रक्त की शुद्धता व गुणवत्ता का पता चलता है. यह जांच नि:शुल्क कराया जाता है. ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ भीबीके चौधरी ने बताया कि एमजीएम अस्पताल के चल रहे ब्लड सेंटर में मरीजों को नि:शुल्क ब्लड दिया जाता है. इसके रक्त की कमी नहीं हो, इसको देखते हुए उन्होंने सामाजिक संस्थाओं से अनुरोध किया है वे लोग एमजीएम अस्पताल में भी रक्तदान करें, ताकि यहां इलाज कराने आने वाले गरीब मरीजों को रक्त उपलब्ध कराया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है