Jamshedpur news. जोमैटो की तरह होगी अब टाटा स्टील की स्टील की डिलीवरी
72 घंटे में जरूर स्टील की आपूर्ति की जायेगी
Jamshedpur news.
टाटा स्टील ने डिजिटल दुनिया में तेजी से कदम बढ़ाया है. इसके जरिये कंपनी अपना कारोबार बनाने जा रही है. टाटा स्टील ने बड़ी घोषणा कर दी है कि जिस तरह ब्लिंककिट, जोमैटो और जेप्टो जैसी कंपनियां तुरंत डिलीवरी खाना और अन्य सामान करती है, उसी तरह स्टील कंपनी के तौर पर टाटा स्टील अपने नाम की डिलीवरी 72 घंटे में करने की तैयारी कर रही है.इसके लिए लोगों को टाटा स्टील के डिजिटल प्लेटफॉर्म आशियाना के जरिये लोगो को अॉर्डर करना होगा. इसकी जानकारी टाटा स्टील के चीफ इन्फॉर्मेशन ऑफिसर जयंत बनर्जी ने दी है. उन्होंने बताया है कि हम लोग 10 मिनट में तो स्टील की डिलीवरी नहीं कर सकते हैं, लेकिन 72 घंटे में जरूर स्टील की आपूर्ति की जायेगी. इसको लेकर आशियाना डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना होगा. टाटा स्टील में डिजिटल को लेकर काफी नवाचार किये गये हैं. इसके तहत टाटा स्टील ने जून माह में कोयले के अपने पहले आयात शिपमेंट को इलेक्ट्रॉनिक बिल ऑफ लैडिंग (इबी-एल) के माध्यम से सफलतापूर्वक संपन्न किया है. यह पारंपरिक कागजी दस्तावेज का डिजिटल संस्करण है, जो वैश्विक शिपिंग में उपयोग होता है और पूरी तरह से बैंकिंग प्रणाली से जुड़ा होता है. इस प्रक्रिया के तहत ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड से ओडिशा के धामरा पोर्ट तक कोयले का आयात किया गया. यह टाटा स्टील का पहला पूर्णतः डिजिटल आयात लेन-देन है, जो लेटर ऑफ क्रेडिट (एलसी) के अंतर्गत किया गया. इस सफलता में टाटा स्टील इंडिया, आइसीआइसीआइ बैंक, टीएस ग्लोबल प्रोक्योरमेंट, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक (सिंगापुर) और डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदाता आइसीइ डिजिटल ट्रेड के बीच बेहतरीन समन्वय रहा. ऐसे कई प्रयोग किये जा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
