Jamshedpur News : एमजीएम व सदर अस्पताल में सुधार के लिए नोडल पदाधिकारी नियुक्त

Jamshedpur News : कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम व सदर अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो.

By RAJESH SINGH | August 21, 2025 1:24 AM

स्वास्थ्य विभाग की विशेष सचिव डॉ. नेहा अरोड़ा को मिली व्यवस्था में सुधार की जिम्मेदारी

Jamshedpur News :

कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम व सदर अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. इसको लेकर झारखंड सरकार के द्वारा नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, इन दोनों अस्पतालों के लिए नोडल अधिकारी के रूप में स्वास्थ्य विभाग की विशेष सचिव डॉ. नेहा अरोड़ा को नियुक्त किया है. अस्पताल का संचालन, स्वामित्व और विकास कार्यों की पूरी निगरानी, अस्पतालों की कार्यप्रणाली, सुविधाओं का विस्तार, मशीनरी व उपकरणों की उपलब्धता, इमरजेंसी सेवा, ओपीडी-आईपीडी और डायग्नोस्टिक सुधार की सीधी जिम्मेदारी उनके पास रहेगी. सरकार के द्वारा उन्हें हर माह अस्पताल की स्थिति और सुधार कार्यों पर विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. अस्पताल का स्थलीय निरीक्षण, विकास और सुधार संबंधी कार्ययोजना दो महीने के भीतर तैयार करने, 10 दिनों के भीतर पहली रिपोर्ट सरकार को सौंपने को कहा गया है.

एमजीएम और सदर अस्पताल में विशेष रूप से इन क्षेत्रों में सुधार पर जोर

– 24×7 इमरजेंसी सेवाएं चालू रखना.

– ओपीडी और आईपीडी सेवाओं में सुधार.

– लेबोरेट्री और डायग्नोस्टिक सुविधा को मजबूत करना.

– मशीनरी और उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित करना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है