Jamshedpur News : एनएच-33 : प्रस्तावित बस स्टैंड की जमीन पर कचरा फेंके जाने पर आपत्ति, अधिकारियों से शिकायत
Jamshedpur News : एनएच-33 स्थित सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना कॉलोनी के समीप प्रस्तावित अंतरराज्यीय बस स्टैंड के लिए चिह्नित जमीन का उपयोग कचरा ट्रांसफर स्टेशन के रूप में किया जा रहा है.
Jamshedpur News :
एनएच-33 स्थित सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना कॉलोनी के समीप प्रस्तावित अंतरराज्यीय बस स्टैंड के लिए चिह्नित जमीन का उपयोग कचरा ट्रांसफर स्टेशन के रूप में किया जा रहा है. जिसका अब विरोध शुरू हो गया है. सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना के लघु वितरण संख्या तीन के कार्यपालक अभियंता ने इस पर कड़ी आपत्ति जतायी है. उन्होंने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सह सुवर्णरेखा परियोजना के प्रशासक और मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त से लिखित शिकायत कर तत्काल राहत दिलाने का अनुरोध किया है. शिकायत पत्र में उन्होंने बताया कि कचरा फेंके जाने के कारण परियोजना कार्यालय और कॉलोनी क्षेत्र में बदबू और प्रदूषण फैला हुआ है, जिससे कर्मचारियों और निवासियों का जीवन दूभर हो गया है. जानकारी के अनुसार, मानगो नगर निगम इलाके से डोर-टू-डोर कचरा उठाव के बाद उसके अस्थायी संग्रह और निष्पादन के लिए उक्त जमीन का उपयोग ट्रांसफर स्टेशन के रूप में किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
