Jamshedpur News : सोमायझोपड़ी में लगा नया ट्रांसफॉर्मर, लोगों ने ली राहत की सांस

Jamshedpur News : बागबेड़ा के दक्षिण घाघीडीह पंचायत क्षेत्र के सोमायझोपड़ी में सोमवार को नया ट्रांसफॉर्मर लग गया. झामुमो जमशेदपुर प्रखंड सचिव-जगत मार्डी, पूर्व मुखिया लक्ष्मी सोय व नरेश सोय ने पूजा-अर्चना व फीता काटकर ट्रांसफॉर्मर का विधिवत उद्घाटन किया.

By RAJESH SINGH | June 24, 2025 1:22 AM

Jamshedpur News :

बागबेड़ा के दक्षिण घाघीडीह पंचायत क्षेत्र के सोमायझोपड़ी में सोमवार को नया ट्रांसफॉर्मर लग गया. झामुमो जमशेदपुर प्रखंड सचिव-जगत मार्डी, पूर्व मुखिया लक्ष्मी सोय व नरेश सोय ने पूजा-अर्चना व फीता काटकर ट्रांसफॉर्मर का विधिवत उद्घाटन किया. सोमायझोपड़ी में पिछले चार दिनों से ट्रांसफॉर्मर खराब था. जिसकी वजह से बस्तीवासियों को अंधेरा में रहना पड़ रहा था. प्रभात खबर ने अपने 23 जून के अंक में इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया. जिसके बाद बिजली विभाग ने तत्परता दिखाते हुए ट्रांसफॉर्मर को बदला, जिससे बस्तीवासियों ने राहत की सांस ली. झामुमो प्रखंड सचिव-जगत मार्डी ने कहा कि बिजली विभाग पंचायत क्षेत्र के लोगों की शिकायत को अनसुना करता है. ग्रामीण क्षेत्र में बिजली तार व पोल की जर्जर स्थिति है. विभाग प्रत्येक पंचायत में सर्वे कराकर जर्जर पोल व तार को बदलने का काम करे. ट्रांसफॉर्मर उद्घाटन के अवसर पर पूर्व मुखिया लक्ष्मी सोय, पंचायत समिति सदस्य सोनिया भूमिज, संजीत हेंब्रम, नरेश सोय, रतिलाल हेंब्रम समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है