Jamshedpur news. टाटा स्टील में न्यू मैटेरियल बिजनेस काउंसिल का गठन

यह काउंसिल नये वेंचर को लेकर फैसला लेगी

By PRADIP CHANDRA KESHAV | September 4, 2025 6:24 PM

Jamshedpur news.

टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन ने न्यू मैटेरियल बिजनेस काउंसिल का पुनर्गठन कर दिया है. यह काउंसिल कई अहम फैसले लेगी और नये वेंचर को लेकर फैसला लेगी. न्यू मैटेरियल बिजनेस काउंसिल चार सबकमेटी को सपोर्ट भी करेगी. सब कमेटी में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके चेयरपर्सन वाइस प्रेसिडेंट टेक्नॉलॉजी, आरएंडडी, न्यू मैटेरियल बिजनेस एंड ग्रेफाइन सुबोध पांडेय हैं, जबकि वाइस प्रेसिडेंट फाइनांसियल कंट्रोल एंड बिजनेस एनालिटिक्स संदीप भट्टाचार्य को-चेयरपर्सन होंगे. इस काउंसिल के संयोजक वीपी सुबोध पांडेय के एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट सौम्या वी नल्लूरी होंगे. इस कमेटी में सदस्य के तौर पर चीफ कारपोरेट स्ट्रैटेजी अनिमेष सिन्हा, चीफ एचआरबीपी कॉमर्शियल फंक्शन एंड प्रोफिट सेंटर किंकिणी दास, चीफ न्यू मैटेरियल बिजनेस एन साइनाथन, चीफ आइटीएस प्रणब कुमार मिश्रा, चीफ प्रोडक्ट एप्लीकेशन ग्रुप राहुल कुमार वर्मा, चीफ प्रोक्योरमेंट एमआरओ एंड सर्विसेज रजत माधुर, इआइसी ट्यूब संजय सूरज प्रकाश साहनी, चीफ फाइनांसियल कंट्रोलर संजीब कुमार घोष, चीफ एलायंस, वेंचर एंड टीओपी इन टेक्निकल सुब्रत कुमार बारल नियुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है