Jamshedpur News : मुसलमान अपने हक के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर : सरफराज हुसैन

Jamshedpur News : वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पास होने पर ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट ने इसका विरोध किया है.

By RAJESH SINGH | April 3, 2025 7:51 PM

Jamshedpur News :

वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पास होने पर ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट ने इसका विरोध किया है. फ्रंट के प्रवक्ता सरफराज ने कहा कि इस पारित विधेयक की वजह से मुसलमानों को अपने अधिकारों की बहाली के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर किया जा रहा है. सरफराज ने कहा कि पिछले कई सालों से मुसलमान धैर्य और संयम का परिचय दे रहे हैं, लेकिन अब जब वक्फ संपत्तियों के संबंध में मुसलमानों की चिंताओं और आपत्तियों को नजर अंदाज कर जबरन असंवैधानिक कानून लाया जा रहा है, तो फिर विरोध-प्रदर्शन के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचता है.उन्होंने कहा कि अपने धार्मिक अधिकारों के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना देश के हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है. श्री हुसैन कहा कि जब से यह वक्फ संशोधन विधेयक लाया गया है, मुस्लिम संगठनों ने लोकतांत्रिक तरीके से सरकार को यह समझाने की हरसंभव कोशिश की है कि वक्फ पूरी तरह से एक धार्मिक मामला है. सरफराज ने कहा कि वक्फ संपत्तियां वो दान है, जो हमारे बुजुर्गों ने कौम की भलाई और कल्याण के लिए किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है