Jamshedpur news. मुखी समाज ने किया सतीश मुखी का अभिनंदन

सबसे अधिक मतों से कमेटी मेंबर का चुनाव जीते हैं मुखी समाज के युवा नेता सतीश मुखी ने

By PRADIP CHANDRA KESHAV | September 7, 2025 7:43 PM

Jamshedpur news.

टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड यूनियन के चुनाव में सबसे अधिक मतों से कमेटी मेंबर का चुनाव जीतने पर मुखी समाज के युवा नेता सतीश मुखी का रविवार को समाज की ओर से अभिनंदन किया गया. अभिनंदन करने वालों में भालूबासा मुखी समाज के मुखिया पोरेश मुखी, टिनप्लेट 10 नंबर बस्ती के मुखिया संदीप मुखी, बिरसानगर के मुखिया मनोज मुखी, मुखी समाज झारखंड प्रदेश के महासचिव जुगल किशोर मुखी, केंद्रीय मुखी समाज मूलनिवासी के पदाधिकारी पीके करवा, राकेश मुखी, धीरज मुखी, लखिंदर करवा, मुजीम मुखी, विकास मुखी, बिट्टू मुखी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है