Jamshedpur News : सांसद ने किया बलराम बस्ती, बच्चा सिंह बस्ती, जाहिरा बस्ती, तिल्लो भट्टा का दौरा

Jamshedpur News : सांसद विद्युत वरण महतो ने सोनारी मंडल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों (बलराम बस्ती, बच्चा सिंह बस्ती, जाहिरा बस्ती, तिल्लो भट्टा) का दौरा किया.

By RAJESH SINGH | June 20, 2025 1:15 AM

लोगों की समस्याएं सुनीं, यथाशीघ्र समाधान का आश्वासन

Jamshedpur News :

सांसद विद्युत वरण महतो ने सोनारी मंडल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों (बलराम बस्ती, बच्चा सिंह बस्ती, जाहिरा बस्ती, तिल्लो भट्टा) का दौरा किया. सांसद विद्युत वरण महतो के साथ सोनारी मंडल अध्यक्ष प्रशांत पोद्दार, क्षेत्र में रहनेवाले भाजपा के जिला एवं प्रदेश पदाधिकारी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. श्री महतो ने स्थानीय निवासियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और यथाशीघ्र राहत पहुंचाने का आश्वासन दिया. उन्होंने जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर तेजी से राहत कार्य संचालित करने की भी मांग की. बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत एवं खाद्य सामग्री का वितरण भी किया गया. इस अवसर पर भाजपा नेता देवेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह, अभिषेक डे, नारायण प्रसाद, कृष्ण यादव, सत्येंद्र सिंह यादव, विकास साहू, रास बिहारी प्रसाद, अभिषेक सिंह, संजीत कुमार सिंह, अनिल कुमार, लक्ष्मण, दीपक घोष, रवि पोद्दार सहित अन्य कार्यकर्ता भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है