Jamshedpur news. मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जिला प्रशासन एवं श्री सत्य साईं संजीवनी के बीच हुआ एमओयू

जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के लिए नि:शुल्क सर्जिकल सहायता भी उपलब्ध कराई जायेगी

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 30, 2025 6:07 PM

Jamshedpur news.

मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की उपस्थिति में पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन एवं श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल, जमशेदपुर के बीच मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया. इस एमओयू का मुख्य उद्देश्य विशेषकर मुसाबनी प्रखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ एवं सशक्त बनाना है. इस समझौते के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की समय पर जांच, उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान, सुरक्षित प्रसव (सिजेरियन सहित), शिशुओं का टीकाकरण एवं स्क्रीनिंग, कुपोषण निवारण, प्रसवोत्तर देखभाल तथा किशोरी बालिकाओं के लिए जागरूकता शिविर जैसे कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे. साथ ही जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के लिए नि:शुल्क सर्जिकल सहायता भी उपलब्ध करायी जायेगी. श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल, जमशेदपुर, स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर जागरूकता अभियान, क्षमतावर्धन कार्यशाला एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेगा. इस पहल का उद्देश्य आकांक्षी प्रखंड मुसाबनी में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना तथा यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी मां एवं शिशु आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे. यह समझौता दो वर्षों तक लागू रहेगा. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल एवं श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल, जमशेदपुर के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है