Jamshedpur News : जमशेदपुर शहर में जल्द खुलेगा अब मिनी मल्टीप्लेक्स

Jamshedpur News : महानगरों की तर्ज पर शहर के अंदर सोनारी मरीन ड्राइव स्थित बिंदल मॉल में जल्द एक मिनी मल्टीप्लेक्स (छोटा सिनेमा हॉल) खुलेगा.

By RAJESH SINGH | December 15, 2025 1:08 AM

सोनारी मरीन ड्राइव बिंदल मॉल के प्रथम तल्ले पर मिनी मल्टीप्लेक्स का यूनिट बनकर तैयार

प्रोजेक्ट चालू करने से पूर्व डीसी कार्यालय में जमा किया लाइसेंस के लिए आवेदन

25 प्रत्यक्ष व 250 अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर होंगे सृजित

50-50 सीट क्षमता के दो स्क्रीन लगाये गये, दस-दस फूल लेंथ वीवीआइपी सीट की सुविधा

डॉल्फिन डॉल्बी साउंड सिस्टम, पॉपकॉर्न, स्नैक्स, हाइजीन फूड कोट व अन्य सुविधा मिलेगी

Jamshedpur News :

महानगरों की तर्ज पर शहर के अंदर सोनारी मरीन ड्राइव स्थित बिंदल मॉल में जल्द एक मिनी मल्टीप्लेक्स (छोटा सिनेमा हॉल) खुलेगा. शहरवासियों के मनोरंजन के लिए सिद्धि विनायक एंटरटेनमेंट एजेंसी ने पूर्वी सिंहभूम डीसी कार्यालय में लाइसेंस लेने के लिए गत माह आवेदन जमा किया है. वहीं डीसी ने मिनी मल्टीप्लेक्स चालू करने को लेकर भवन, फायर, निकाय, बिजली समेत अन्य विभागों के अधिकारियों से जांच रिपोर्ट मांगी है. इसके लिए जल्द यूनिट की जांच की जानी है. इधर, एसेंसी के निदेशक विजय कुमार सोनी ने बताया कि छोटे मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल में सभी मॉर्डन सुविधा मिलेगी. खासकर आम लोगों के अलावा बच्चों के लिए थ्री डी खासकर एक्शन मूवी, जंगल, कार्टून, एनिमेशन, स्पेश आदि की जीवंत अनुभव के लिए डॉल्फिन डॉल्बी साउंड सिस्टम लगाया गया है. इसमें 50-50 सीट क्षमता के दो स्क्रीन लगाये गये हैं. इसमें सामने की ओर दस-दस फूल लेंथ वीवीआइपी सीट की सुविधा होगी. फूललेंथ वाली सीट में लेटकर मूवी का आनंद उठा सकेंगे. शहर में मिनी मल्टीप्लेक्स खुलने से 25 प्रत्यक्ष व 250 अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर सृजित होंगे.

वर्जन…

सोनारी बिंदल मॉल में मल्टीप्लेक्स चालू करने के लिए फायर, बिजली समेत अन्य संबंधित विभागों से रिपोर्ट आने के बाद अनुशंसित रिपोर्ट विभाग में भेजी जायेगी. अनुमति मिलने के बाद एजेंसी को नियमानुसार जल्द लाइसेंस जारी किया जायेगा.

चंद्रजीत सिंह, सिनेमा मजिस्ट्रेट, पूर्वी सिंहभूमB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है