Jamshedpur News : एमजीएम : हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार अमरनाथ सिंह गिरोह के चार अपराधी व दो महिलाएं भेजीं गयीं जेल

Jamshedpur News : एमजीएम थानांतर्गत तुरियाबेड़ा स्थित एक फार्म हाउस में लड़कियों के साथ शराब पार्टी करने और रंगदारी मांगने की योजना बनाते गिरफ्तार चार अपराधियों और दो महिलाओं को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया.

By RAJESH SINGH | December 16, 2025 12:51 AM

फार्म हाउस में पार्टी कर कारोबारियों से रंगदारी मांगने की बना रहे थे योजना

Jamshedpur News :

एमजीएम थानांतर्गत तुरियाबेड़ा स्थित एक फार्म हाउस में लड़कियों के साथ शराब पार्टी करने और रंगदारी मांगने की योजना बनाते गिरफ्तार चार अपराधियों और दो महिलाओं को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया. अपराधियों के पास से पुलिस ने देसी कट्टा और तीन जिंदा गोली भी बरामद की है. सभी अपराधी अमरनाथ सिंह गिरोह के हैं. गिरफ्तार होने वालों में शातिर अपराधी अंकित शर्मा, अनिल सिंह, भोला कुमार उर्फ रवि, योगेंद्र प्रसाद, माया कौर उर्फ निशा और सीता देवी शामिल है. उक्त जानकारी पटमदा डीएसपी बचन देव कुजूर ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन कर दी.

डरा-धमका कर वसूलते हैं रंगदारी

डीएसपी ने बताया कि अंकित शर्मा, अनिल सिंह और योगेंद्र प्रसाद शातिर अपराधी हैं. वे लोग कारोबारियों को डरा-धमका कर उन लोगों से रंगदारी वसूलने का काम करते हैं. गिरफ्तार अंकित शर्मा और अनिल सिंह पर कई केस दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि वे लोग इसी प्रकार शराब पार्टी और मीटिंग कर कारोबारियों को निशाना बनाते हैं. वर्तमान में सभी जमीन के कारोबार से जुड़े हैं.

युवतियों को भी रखते हैं साथ

पुलिस ने बताया कि महिलाओं को भी वे लोग साथ में रखते हैं. जब कहीं महिलाओं की जरूरत होती है, तो वे लोग इन्हें आगे कर देते हैं. इसके अलावे जमीन घेराबंदी करने के दौरान या विरोध होने पर वे लोग महिलाओं को आगे कर देते हैं. दोनों महिलाओं को वे लोग अक्सर अपने साथ पार्टी में बुलाते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है