Jamshedpur News : एमजीएम : पोस्टमार्टम हाउस के पास बनेगा शीतगृह

Jamshedpur News : डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने पोस्टमार्टम हाउस के पास स्थित खाली जमीन पर नया शीतगृह का निर्माण होगा.

By RAJESH SINGH | August 20, 2025 1:17 AM

Jamshedpur News :

डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने पोस्टमार्टम हाउस के पास स्थित खाली जमीन पर नया शीतगृह का निर्माण होगा. अस्पताल प्रबंधन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस नये शीतगृह को दो यूनिट में बनाया जायेगा. इसमें 36 शव को रखाने की सुविधा रहेगी. इसके साथ ही पोस्टमार्टम के पास ही बना पुराना शीतगृह के ऊपर लगा टिन पूरी तरह सड़ चुका है, जिसे बदला जायेगा. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी हांसदा ने बताया कि नया शीतगृह बनने के बाद पुराने अस्पताल में बने शीतगृह को वहां शिफ्ट किया जायेगा. पुराने अस्पताल में बने शीतगृह में शव रखने के लिए 12 चैंबर हैं. इन्हें नये अस्पताल के शीतगृह में शिफ्ट करने के बाद शवों को वहीं रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि अभी यदि अस्पताल में इलाज के दौरान किसी की मौत हो जाती है, तो शव को रखने के लिए पुराने अस्पताल के शीतगृह में ले जाना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है