Jamshedpur news. जल जमाव के कारणों और निदान पर सरयू करेंगे 24 को समीक्षा बैठक

बिष्टुपुर के मिलानी हॉल में होगी बैठक, उसके पहले क्षेत्र का विधायक करेंगे भ्रमण, लेंगे पूरी जानकारी

By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 22, 2025 8:00 PM

Jamshedpur news.

बारिश के पानी के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने तथा कई आवासीय क्षेत्रों में भीषण जल जमाव के कारणों को दूर करने का उपाय करने के मद्देनजर विधायक सरयू राय ने 24 जून को एक समीक्षा बैठक आयोजित की है. यह बैठक बिष्टुपुर के मिलानी हॉल में शाम चार बजे से होगी. बैठक विगत दिनों बारिश से हुई क्षति का आकलन किया जायेगा. बैठक के पहले सरयू राय उन इलाकों का सघन भ्रमण कर जमीनी जानकारी हासिल करेंगे, जहां गत तीन दिनों की भारी बारिश ने तबाही मचाई थी.विधायक सरयू राय ने जारी बयान में कहा कि सरकारी विभागों और प्रशासन की गलतियां जनता के लिए भारी परेशानी और नुकसान का कारण बन रही है. श्री राय ने कहा है कि योजनाएं बनती हैं, उनका डीपीआर तैयार होता है, परियोजनाएं स्वीकृत होती हैं, क्रियान्वित होती हैं, परंतु आमजन को उसका लाभ कम और नुकसान ज्यादा मिलता है.

उन्होंने कहा कि अब जरूरी यह है कि सरकार शहरी विकास की स्पष्ट नीति बनाये, अन्यथा शहरी इलाकों की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती चली जायेगी. वे लंबे समय से जमशेदपुर में नाला आधारित विकास कार्यक्रम बनाने पर जोर देते आ रहे हैं. बैठक में इन विषयों पर मंथन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है