Jamshedpur News : कई ट्रेनें रद्द, कई डायवर्ट, कई शॉर्ट टर्मिनेट

रेलवे के आद्रा डिवीजन में होने वाले विकासात्मक काम के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके तहत 26 व 28 सितंबर को आद्रा-भागा-आद्रा ट्रेन और आसनसोल-आद्रा-आसनसोल ट्रेन को 28 सितंबर को रद्द कर दिया गया है.

By RAJESH SINGH | September 23, 2025 1:19 AM

26 व 28 सितंबर को आद्रा-भागा-आद्रा ट्रेन और आसनसोल-आद्रा-आसनसोल ट्रेन 28 को रहेगी रद्द

Jamshedpur News :

रेलवे के आद्रा डिवीजन में होने वाले विकासात्मक काम के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके तहत 26 व 28 सितंबर को आद्रा-भागा-आद्रा ट्रेन और आसनसोल-आद्रा-आसनसोल ट्रेन को 28 सितंबर को रद्द कर दिया गया है. इसी तरह अहमदाबाद-हावड़ा ट्रेन को 23 सितंबर, भुज-शालिमार ट्रेन को 23 सितंबर और अहमदाबाद-हावड़ा ट्रेन को 23 सितंबर को रद्द किया गया है. इसके अलावा बक्सर-टाटा ट्रेन 28 सितंबर को 90 मिनट देर से बक्सर से खुलेगी, जबकि हटिया-खड़गपुर ट्रेन हटिया से दो घंटे देर से खुलेगी. टाटा-हटिया ट्रेन 27 सितंबर को चांडिल-गुंडाविहार-मुरी की बजाय चांडिल-पुरुलिया-खरसावां और मुरी होकर चलेगी. चार ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट या शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है. इसके तहत टाटा-आसनसोल मेमू ट्रेन 23 और 27 सितंबर को आद्रा तक ही चलायी जायेगा. आद्रा से आसनसोल के बीच ट्रेन को रद्द किया गया है. बर्धमान-हटिया-बर्धमान मेमू ट्रेन 23, 25, 26 और 28 सितंबर को गोमो तक ही चलायी जायेगी. गोमो से हटिया और गोमो तक का ट्रेन रद्द रखा जायेगा. झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस ट्रेन 22 से 26 सितंबर और 28 सितंबर को बोकारो स्टील सिटी तक ही चलायी जायेगी. बोकारो स्टील सिटी से धनबाद के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी. 22 और 25 सितंबर को आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू ट्रेन आद्रा तक ही चलायी जायेगी. आद्रा-पुरुलिया-आद्रा तक के ट्रेन को रद्द रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है