Jamshedpur news. समाज को नेतृत्व प्रदान करना किसी चुनौती से कम नहीं
बैठक में स्वशासन व्यवस्था के प्रमुख माझी को जल, जंगल व जमीन की रक्षा, भाषा-संस्कृति, पूर्वजों के बनाये नियम, सामाजिक स्थिति, शिक्षा व स्वास्थ्य, कृषि व उद्योग समेत अन्य बिंदुओं पर विस्तार से बताया गया
Jamshedpur news.
आदिवासी स्वशासन व्यवस्था माझी परगना महाल पूर्वी सिंहभूम की एक बैठक घाटशिला प्रखंड के बड़ाखुर्शी गांव में हुई. बैठक का आयोजन घाटशिला प्रखंड प्रखंड अध्यक्ष सह देश विचार सचिव बहादुर सोरेन व महासचिव-सुधीर कुमार सोरेन के नेतृत्व में हुई. बैठक में स्वशासन व्यवस्था के प्रमुख माझी को जल, जंगल व जमीन की रक्षा, भाषा-संस्कृति, पूर्वजों के बनाये नियम, सामाजिक स्थिति, शिक्षा व स्वास्थ्य, कृषि व उद्योग समेत अन्य बिंदुओं पर विस्तार से बताया गया. देश विचार सचिव बहादुर सोरेन ने कहा कि आज के समय में माझी बाबा समेत समाज को नेतृत्व प्रदान करने के प्रमुखों को बदलते समय के साथ उनकी जरूरतों को समझने की जरूरत है. वर्तमान समय में समाज को कुशल नेतृत्व प्रदान करना किसी चुनौती से कम नहीं है. इसलिए माझी बाबा को हर चीजों का अनुभवी होना जरूरी है. बैठक में आरती सिंह, रमनी सिंह, रीता सिंह, ललिता सिंह, नीलु सिंह, मुनू सिंह, सनका सिंह, फकीर मुर्मू, रामेश्वर टुडू, जीतु किस्कू, रमेश किस्कू, बालीराम मार्डी, उषारानी मुर्मू, संगीता मुर्मू, पोमा मुर्मू, चांपा टुडू, खुशी किस्कू, पियो किस्कू, राजो टुडू समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
