Jamshedpur News : नये अस्पताल के टीकाकरण केंद्र में जगह की कमी, बरामदे में लगाया जा रहा टीका
Jamshedpur News : डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में गुरुवार से टीकाकरण केंद्र शुरू कर दिया गया. नये अस्पताल में टीकाकरण केंद्र को एक रूम दिया गया है,
Jamshedpur News :
डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में गुरुवार से टीकाकरण केंद्र शुरू कर दिया गया. नये अस्पताल में टीकाकरण केंद्र को एक रूम दिया गया है, जिसमें शिफ्टिंग के दौरान लाये गये सामान को रख दिया गया है. जिससे कमरे में टीका देने की जगह नहीं है. बरामदे में ही बच्चों को टीका दिया जा रहा है. यहां टीका लेने आने वाले बच्चों और उनके परिजनों के लिए बैठने तक की जगह नहीं है. कर्मचारियों ने बताया कि भीड़ ज्यादा होने के कारण जगह के अभाव में काफी परेशानी हो रही है. कर्मचारियों ने कहा कि अभी सभी लोगों को जानकारी नहीं है कि यहां टीकाकरण केंद्र शुरू हो गया है. जब लोगों को इसकी जानकारी हो जायेगी तो भीड़ और बढ़ेगी, जिससे परेशानी हो सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
