Jamshedpur News : कुणाल षाड़ंगी ने जलभराव प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

Jamshedpur News : लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बहरागोड़ा प्रखंड के पाटपुर, साकरा, डोमजूड़ी समेत कई पंचायतों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

By RAJESH SINGH | June 30, 2025 1:09 AM

तस्वीर- कुणाल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया

Jamshedpur News :

लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बहरागोड़ा प्रखंड के पाटपुर, साकरा, डोमजूड़ी समेत कई पंचायतों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बाढ़ जैसे हालात के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. खेतों में पानी भर गया है. सड़कों पर आवागमन बाधित हो गया है. जानकारी मिलने के बाद पूर्व विधायक व झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने रविवार को प्रभावित पंचायतों का दौरा किया. उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना. साथ ही अधिकारियों से बातचीत कर प्रभावित गांवों में तत्काल राहत सामग्री, शेल्टर होम और भोजन की व्यवस्था करने की बात कही. कुणाल षाड़ंगी ने स्वयं ग्रामीणों के बीच खाद्य सामग्री, तिरपाल और प्लास्टिक का वितरण कर उनकी मदद की. इस दौरे में झारखंड मुक्ति मोर्चा के तपन ओझा, निर्मल दुबे, मदन मन्ना, सुमित मैती, नंदन, रॉनी, राज पांडा, मुन्ना, मानस देहरी, सुभाष मुंडा समेत अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है