Jamshedpur news. कुणाल षाड़ंगी ने डीसी को जनसमस्याओं से कराया अवगत

जर्जर रोड-रास्ता की वजह से लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 30, 2025 5:49 PM

Jamshedpur news.

झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने शनिवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त से मुलाकात की. उन्होंने जिले के विभिन्न जगहों के खस्ताहाल रोड-रास्ता की स्थिति से अवगत कराया. उन्होंने बहरागोड़ा एनएच की खस्ताहाल हालत, टाटानगर स्टेशन रोड, टाटानगर स्टेशन के बाहर चाईबासा बस स्टैंड, संकटा सिंह पेट्रोल पंप के समीप जर्जर सड़क समेत अन्य सड़कों की स्थिति के बारे में बताया और शीघ्र मरमत करने की मांग की. उन्होंने उपायुक्त को बताया कि जर्जर रोड-रास्ता की वजह से लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस पर उपायुक्त ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया. मुलाकात के दौरान झामुमो नेता मानिक मल्लिक समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है