Jamshedpur News : शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को केयू ने दी श्रद्धांजलि
झारखंड के दिवंगत शिक्षा मंत्री एवं कोल्हान विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य रहे रामदास सोरेन के सम्मान में विश्वविद्यालय सभागार में बुधवार को शोकसभा आयोजित की गयी.
Jamshedpur News :
झारखंड के दिवंगत शिक्षा मंत्री एवं कोल्हान विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य रहे रामदास सोरेन के सम्मान में विश्वविद्यालय सभागार में बुधवार को शोकसभा आयोजित की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के अधिकारियों, संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों, शिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा स्व. सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने से हुई. इसके बाद उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. शोकसभा का संचालन सीसीडीसी डॉ. आर.के. चौधरी ने किया. उन्होंने रामदास सोरेन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि घाटशिला कॉलेज के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ. संजय यादव ने शोक संदेश पढ़ा. इस मौके पर एफए के.के. मिश्रा, प्रोक्टर डॉ. राजेंद्र भारती, रजिस्ट्रार डॉ. परशुराम सिआल, सीवीसी डॉ. संजीव आनंद, डॉ. तपन खंडरा, डॉ. एम.ए. खान, सिंडिकेट सदस्य डॉ. संजय कुमार, सीनेट सदस्य डॉ. दारा सिंह गुप्ता, पीके पाणी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
