Jamshedpur News : कदमा : अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत, साथी घायल
Jamshedpur News : कदमा टोल ब्रिज के पास शनिवार देर रात अज्ञात वाहन से धक्का लगने से स्कूटी सवार कपाली निवासी मो. फरीद और अनवारुल हक गंभीर रूप से घायल हो गये.
अनवारुल पुट्टी मिस्त्री का करता था काम, दोस्तों के साथ घूमने जाने की बात कहकर निकला था
रविवार की सुबह कदमा पुलिस ने फोन कर परिवार को दी अनवारुल की मौत की सूचना
Jamshedpur News :
कदमा टोल ब्रिज के पास शनिवार देर रात अज्ञात वाहन से धक्का लगने से स्कूटी सवार कपाली निवासी मो. फरीद और अनवारुल हक गंभीर रूप से घायल हो गये. धक्का मारने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. हादसे की जानकारी मिलने पर कदमा थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने दोनों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने अनवारुल हक को मृत घोषित कर दिया. जबकि मो. फरीद का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. अनवारूल हक की बहन ने बताया कि वह पेशे से पुट्टी मिस्त्री था और परिवार की जिम्मेवारी उसी पर थी. शनिवार रात वह दोस्तों के साथ घूमने जाने की बात कहकर घर से निकला था. देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिवार को चिंता हुई और जब फोन मिलाया गया, तो उसका मोबाइल बंद मिला. इसके बाद रविवार सुबह कदमा पुलिस द्वारा उसके भाई की मौत की सूचना दी गयी. अनवारुल की मौत से घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल था. घरवालों ने धक्का मारने वाले वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. रविवार को पुलिस ने अनवारुल का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर, कदमा थाना की पुलिस धक्का मारने वाले वाहन का पता लगाने में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
