Jamshedpur News : कदमा : मंदिर चोरी में एक युवक गिरफ्तार, सामान बरामद
Jamshedpur News : कदमा फार्म एरिया श्री श्री महावीर मंदिर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक रोहित मुखी उर्फ कुणाल मुखी कदमा हरिजन बस्ती फार्म एरिया स्टाफ क्वार्टर में रहता है.
Jamshedpur News :
कदमा फार्म एरिया श्री श्री महावीर मंदिर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक रोहित मुखी उर्फ कुणाल मुखी कदमा हरिजन बस्ती फार्म एरिया स्टाफ क्वार्टर में रहता है. शुक्रवार को केस का उद्भेदन करते हुए डीएसपी सन्नी वर्धन ने बताया कि गत 16 दिसंबर को महावीर मंदिर में सामानों की चोरी हुई थी. उक्त मामले में 18 दिसंबर को केस दर्ज कराया गया था. केस दर्ज करने के बाद कदमा थाना प्रभारी प्रवेश चंद्र सिन्हा की अगुवाई में टीम का गठन किया गया. टीम ने 24 घंटे के अंदर आरोपी रोहित मुखी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार रोहित मुखी की निशानदेही पर चोरी हुआ डंका 4 पीस, स्टील का तासा एक पीस, तलवार तीन पीस और कैरम बोर्ड बरामद कर ली गयी है. गिरफ्तार रोहित मुखी के खिलाफ पूर्व में कदमा थाना में चोरी के दो केस दर्ज हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
