Jamshedpur News : जुगसलाई : नकली स्टिकर और बॉक्स निर्माण करने पर कॉपीराइट का केस दर्ज
Jamshedpur News : एक कपड़ा कंपनी के स्टीकर और प्रिंट बॉक्स का निर्माण और उसकी बिक्री करने के मामले में जुगसलाई थाना में कॉपी राइट का केस दर्ज कराया गया है.
जुगसलाई के रहने वाले शिव कुमार अग्रवाल और सोनू पात्रो को बनाया गया आरोपी
Jamshedpur News :
एक कपड़ा कंपनी के स्टीकर और प्रिंट बॉक्स का निर्माण और उसकी बिक्री करने के मामले में जुगसलाई थाना में कॉपी राइट का केस दर्ज कराया गया है. इस मामले में कंपनी के सदस्य पबिरार के फुलपारा (महाराष्ट्र) निवासी रवि पांडेय ने जुगसलाई के रहने वाले शिव कुमार अग्रवाल और सोनू पात्रो को आरोपी बनाया है. पुलिस ने उनके पास से काफी मात्रा में कंपनी का नकली स्टिकर और उसके निर्माण में प्रयोग में लाये जाने वाला सामान को भी बरामद किया है.मामला 13 दिसंबर का है. कंपनी प्रबंधन को जानकारी मिली थी कि उनके कपड़ा कंपनी के नाम के स्टिकर और बॉक्स का अवैध तरीके से निर्माण कर बेचा जा रहा है. सूचना मिलने के बाद कंपनी के सदस्य ने इसकी जानकारी जुगसलाई पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस जुगसलाई स्थित गणपति स्टूडियो के पास पहुंच कर छापेमारी की. जहां से काफी संख्या में नकली बॉक्स और स्टिकर बरामद किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
