Jsca A Divsion Cricket League : यंग ब्वॉयज ने एल टाउन को 13 रन से हराया

यंग ब्वॉयज की टीम ने को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में एल टाउन को 13 रन से हराया.

By NESAR AHAMAD | January 6, 2026 8:03 PM

जमशेदपुर. यंग ब्वॉयज की टीम ने को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में एल टाउन को 13 रन से हराया. यंग ब्वॉयज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.3 ओवर में दस विकेट पर 276 रन बनाए. सुप्रियो चक्रवर्ती ने 57 व कुमार सुवर्ण ने 55 रनों का योगदान दिया. एल टाउन की ओर से रवि शर्मा ने तीन विकेट लिये. जवाब में एल टाउन की टीम 43.4 ओवर में 263 रन पर सिमट गयी. आयुष कुमार ने 68 रनों की पारी खेली. अनुभव सिंह ने 50 रन बनाए. यंग ब्वॉयज के सुप्रियो ने तीन विकेट लिये. सुप्रियो को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है