Jamshedpur News : प्रभात खबर की पहल का असर : जुगसलाई में कचरा को लेकर केंद्रीय और राज्य प्रदूषण बोर्ड से शिकायत

Jamshedpur News : जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में कचरा निष्पादन की गंभीर और अमानवीय समस्या के साथ ही राजस्व की हानि के संबंध में एक शिकायत केंद्रीय और राज्य प्रदूषण बोर्ड के अध्यक्ष से की गयी है.

By RAJESH SINGH | January 7, 2026 1:19 AM

जमशेदपुर के कारोबारी श्रवण कुमार देबुका ने पत्र के माध्यम से की शिकायत

Jamshedpur News :

जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में कचरा निष्पादन की गंभीर और अमानवीय समस्या के साथ ही राजस्व की हानि के संबंध में एक शिकायत केंद्रीय और राज्य प्रदूषण बोर्ड के अध्यक्ष से की गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस शिकायत की प्रति भेजी गयी है. जमशेदपुर के कारोबारी श्रवण कुमार देबुका ने इसको लेकर एक पत्र के माध्यम से शिकायत की है और प्रभात खबर के 6 जनवरी 2026 के अंक को संलग्न करते हुए कहा है कि जुगसलाई नगर परिषद द्वारा घरेलू और अन्य कचरे को शिव घाट जुगसलाई के पास इकट्ठा किया जाता है, लेकिन इसका निष्पादन नहीं किया जाता है. इससे आसपास के निवासियों को असहनीय दुर्गंध और गंदगी का सामना करना पड़ रहा है. उक्त कचरे के निष्पादन के लिए किया गया प्रयास और सरकारी राशि लापरवाही और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. उन्होंने कचरे का निष्पादन सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. साथ ही राजस्व हानि को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है. कहा कि लंबे समय से जमा हो रहे कचरे (लगभग 25000 टन) का निष्पादन और रिप्रोसेसिंग के लिए खरीदी गयी मशीनरी का उपयोग नहीं होने के कारण राजस्व की हानि हो रही है. उन्होंने इस मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है