Jamshedpur News : मानगो फ्लाइओवर के नीचे बन रहे नाले की बढ़ायी जायेगी लंबाई-चौड़ाई
Jamshedpur News : मानगो फ्लाइओवर के नीचे से पानी निकालने के लिए बनाये जा रहे नाले की गहराई व चौड़ाई कम है. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने विधायक सरयू राय से शिकायत की थी.
सरयू राय की शिकायत पर पथ निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने जतायी सहमति
न्यू पुरुलिया रोड, कालिकानगर, देशबंधु लाइन मोहल्ले के लोगों ने विधायक से की थी शिकायत
Jamshedpur News :
मानगो फ्लाइओवर के नीचे से पानी निकालने के लिए बनाये जा रहे नाले की गहराई व चौड़ाई कम है. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने विधायक सरयू राय से शिकायत की थी. लोगों की शिकायत पर मंगलवार को सरयू राय खुद निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने पथ निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और अभियंताओं से कहा है कि अगर नाले की गहराई और चौड़ाई और नहीं बढ़ाई जायेगी, तो पानी निकलने में दिक्कत होगी. पथ निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने विधायक की बातों पर सहमति जतायी और कहा कि दो-तीन दिनों में सभी आंकड़ों का विश्लेषण कर बन रहे नाले की गहराई और चौड़ाई बढ़ायी जायेगी. विधायक सरयू राय ने अभियंताओं से कहा कि न्यू पुरुलिया रोड इलाका, कालिका नगर इलाका आदि का पानी पहले से बने नाले से निकलता है. देशबंधु लाइन मोहल्ला बीच में ही बसा हुआ है. हर साल बरसात में लोगों के घरों में पानी घुसता है. पहले से जलनिकासी का जो माध्यम है, वह इस पार से जो फ्लाइओवर बन रहा है, उसके नीचे से ले जाकर नाला में मिलाना है, ताकि पानी नदी में चला जाये. ऐसा नहीं होने पर लोगों को परेशानी होगी. निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार, कनीय अभियंता जिया उल हक, सुबोध श्रीवास्तव, नीरज सिंह, मोनी कुमारी, रेखा शाह, अशोक चौहान, पिंटू सिंह, संतोष भगत समेत कई मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
