Jamshedpur News : ब्राउन शुगर की जगह मिट्टी की पुड़िया सोहेल को दिया, जैसे ही सूंघने के लिए सिर झुकाया चापड़ से मार की हत्या
Jamshedpur News : टेल्को थानांतर्गत नीलडीह के खरकई रोड स्थित जंगल में जुगसलाई मिल्लत नगर खचांजी मोहल्ला निवासी सोहेल अहमद की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.
टेल्को : इंस्टाग्राम कॉल कर सोहेल को पार्टी के लिए बुलाया नीलडीह, फिर चापड़ से मार की हत्या
15 दिन पूर्व ही विनीत, ऋषि दलई, जसवीर सिंह और लवप्रीत सिंह ने सोहेल की हत्या की बनायी थी योजना, तीन गिरफ्तार
Jamshedpur News :
टेल्को थानांतर्गत नीलडीह के खरकई रोड स्थित जंगल में जुगसलाई मिल्लत नगर खचांजी मोहल्ला निवासी सोहेल अहमद की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि हत्या में शामिल तीन आरोपियों ऋषि दलई उर्फ सचिन, जसवीर सिंह और लवप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. सभी आरोपी बिरसानगर जोन नंबर छह के निवासी हैं. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चापड़, लोहे का हथियार और अन्य सामान बरामद किया है. इस मामले में एक अन्य आरोपी विनीत अब भी फरार है.सिटी एसपी ने बताया कि सोहेल और सभी आरोपी आपस में दोस्त थे, लेकिन आपसी रंजिश और अवैध गतिविधियों के चलते दोस्तों ने ही मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची. करीब 15 दिन पहले ही विनीत, ऋषि, जसवीर और लवप्रीत ने हत्या की योजना बना ली थी. हत्या के दिन विनीत ने इंस्टाग्राम कॉल कर सोहेल को मस्ती और पार्टी के बहाने नीलडीह जंगल पार्क बुलाया. यह स्थान सुनसान होने के कारण चुना गया था, जहां ये लोग पहले भी नशे की पार्टी कर चुके थे.पुलिस के अनुसार, सोहेल के पहुंचने से पहले ही आरोपियों ने जंगल में चापड़ और अन्य हथियार छिपा दिये थे. सोहेल के आने के बाद उसे एक प्लास्टिक की पुड़िया दी गयी और कहा गया कि उसमें ब्राउन शुगर है. जैसे ही सोहेल ने पुड़िया खोलकर सूंघने के लिए सिर झुकाया, ऋषि ने उसकी गर्दन पर चापड़ से पहला वार किया. इसके बाद विनीत ने सिर पर चापड़ से हमला किया. फिर सभी आरोपियों ने बारी-बारी से उस पर वार कर उसकी हत्या कर दी. इस दौरान सोहेल के साथ मौजूद एक अन्य युवक पर भी हमला किया गया, लेकिन वह किसी तरह जान बचाकर मौके से भाग निकला.बाइक और आपसी रंजिश भी बनी वजह
पुलिस ने बताया कि विनीत की बाइक कुछ समय पहले सोहेल ले गया था और लौटाने से इनकार कर रहा था. विनीत के परिजन जब सोहेल के घर गये, तो परिजनों के दबाव पर बाइक लौटायी. इसके अलावा एक पार्टी के दौरान सोहेल का मोबाइल चोरी हो गया था, जिसका आरोप वह बार-बार इन्हीं दोस्तों पर लगाता था. इससे आपसी मनमुटाव बढ़ता गया.नशे और छिनतई के खेल का भी खुलासा
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हाल के दिनों में उनलोगों को नशे की पार्टी करने के लिए सोहेल बुलाता था और अपने अन्य दबंग साथियों को बुलाकर उनलोगों के साथ छिनतई और मारपीट कराता था. इस दौरान वह बीच-बचाव का नाटक करता था. कई बार इस तरह की घटना घटने के बाद उनलोगों ने सच्चाई का पता लगाया, तो इस मारपीट और छिनतई का मास्टरमाइंड सोहेल ही निकला. छीने गये रुपये में से उसे भी उसका हिस्सा मिलता था. इसके बाद आरोपियों ने मिलकर उसकी हत्या की योजना बनायी. पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
