Jamshedpur News : डुंगरीटोला में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण शुरू करें संवेदक : डीडीसी
Jamshedpur News : जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद जल्द ही बारीगोड़ा के डुंगरीटोला में आंगनबाड़ी बनने का रास्ता साफ हो गया है.
बेवजह विवाद पैदा करने वालों से सख्ती से निपटेगा प्रशासन
Jamshedpur News :
जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद जल्द ही बारीगोड़ा के डुंगरीटोला में आंगनबाड़ी बनने का रास्ता साफ हो गया है. बुधवार को डुंगरीटोला के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल डीडीसी नागेंद्र पासवान से मिलने पहुंचा था. प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें लिखित मांग पत्र सौंपकर आंगनबाड़ी केंद्र जल्द से जल्द बनाने की मांग की. गांव के माझी बाबा रमेश मुर्मू ने डीडीसी को बताया कि उत्तर पश्चिम गदड़ा पंचायत के गदड़ा मौजा, खाता संख्या-564, प्लॉट संख्या-02 अनाबाद झारखंड सरकार की भूमि पर बनना है. आंगनबाड़ी केंद्र बनने के लिए राशि भी स्वीकृत हो गयी है. लेकिन कुछ असामाजिक तत्व उस सरकारी जमीन को अतिक्रमण करने का प्रयास कर रहे हैं. डीडीसी नागेंद्र पासवान से आंगनबाड़ी केंद्र के संवेदक से बातचीत कर अविलंब निर्माण कार्य को शुरू करने का निर्देश दिया. साथ ही असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने की बात कही. डीडीसी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र सरकारी जमीन पर जनहित में बन रहा है. उस जमीन पर बेवजह विवाद पैदा करने वालों के साथ प्रशासन सख्ती से पेश आयेगा. प्रतिनिधिमंडल में माझी बाबा रमेश मुर्मू, मार्शल मुर्मू, प्रीतम हेंब्रम, धीरेन मुर्मू, शिशिर गोप, बुधराम मार्डी, स्वपन गोप, अंता मुर्मू, सुरेश हेंब्रम समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
