Jamshedpur News : एक्सएलआरआइ में 17-18 जनवरी को मैक्सी फेयर, 17 को नीरज श्रीधर और 18 को मोहित चौहान देंगे प्रस्तुति

Jamshedpur News : एक्सएलआरआइ में 46वां मैक्सी फेयर 17 एवं 18 जनवरी को होना है. इस दौरान शहर के बच्चों के लिए आर्ट अटैक, फैंसी ड्रेस, डांस मेनिया, सारेगामापा जमशेदपुर और मास्टर शेफ जमशेदपुर जैसे आयोजन होंगे.

By RAJESH SINGH | January 8, 2026 1:24 AM

Jamshedpur News :

एक्सएलआरआइ में 46वां मैक्सी फेयर 17 एवं 18 जनवरी को होना है. इस दौरान शहर के बच्चों के लिए आर्ट अटैक, फैंसी ड्रेस, डांस मेनिया, सारेगामापा जमशेदपुर और मास्टर शेफ जमशेदपुर जैसे आयोजन होंगे. कुछ प्रतियोगिताएं सभी आयु वर्ग के लिए होंगी. 17 जनवरी को नीरज श्रीधर की हाई-एनर्जी लाइव परफॉर्मेंस होगा, जबकि 18 जनवरी की शाम सात बजे से प्रसिद्ध प्ले बैक सिंगर मोहित चौहान अपनी गायकी से सभी को झूमने पर मजबूर करेंगे. एक्सएलआरआइ के फुटबॉल ग्राउंड में इस संगीतमयी शाम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम एवं रजिस्ट्रेशन से संबंधित सभी जानकारी एक्सएलआरआइ की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

कार्यक्रम एक नजर में

17 जनवरी

मास्टरशेफ – सुबह 9:00 बजे से 10:30 बजे तक बजे तक. योग्यता: 18 वर्ष और उससे अधिक

सारेगामापा – सुबह 11:00 बजे से 12:30 बजे तक . योग्यता: उम्र 7 -12 साल, 13-17 साल और 18फैंसी ड्रेस- दोपहर 1 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक.

कैटेगरी-1 उम्र 5 से 8कैटेगरी 2: उम्र 9 से 12

मिस्टर एंड मिस जमशेदपुर- दोपहर तीन बजे से शाम 4:30 बजे तक. योग्यता – उम्र 16

18 जनवरी

आर्ट अटैक- सुबह 9:30 बजे से सुबह 11 बजे तक. कैटेगरी 1: उम्र 5 से 10कैटेगरी 2: उम्र 11 से 15डांस मेनिया- सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक.

कैटेगरी 1: उम्र 7 से 14कैटेगरी 2: उम्र 15 से 25

बॉलीवुड ट्रिविया – योग्यता ग्रुप (2-3 सदस्य)

सेलिब्रिटी नाइट्स:

1. नीरज श्रीधर – शाम 7:30 बजे. एक्सएलआरआइ फुटबॉल ग्राउंड, 17 जनवरी

2. मोहित चौहान – शाम 7:30 बजे , एक्सएलआरआइ फुटबॉल ग्राउंड, 18 जनवरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है