Jamshedpur News : विज्ञान केंद्र व तारा मंडल बनाने के लिए अब लायलम गांव में जमीन चिह्नित

पूर्वी सिंहभूम जिले में जल्द विज्ञान केंद्र (साइंस सेंटर) व तारा मंडल का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने जमशेदपुर से पोटका जाने के रास्ते में स्थित लायलम गांव में करीब 15 एकड़ सरकारी जमीन चिह्नित किया है.

By RAJESH SINGH | January 8, 2026 1:26 AM

जमशेदपुर से पोटका जाने के रास्ते में करीब 15 एकड़ जमीन चिह्नित, सरकार के निर्णय के बाद शुरू होगा काम

Jamshedpur News :

पूर्वी सिंहभूम जिले में जल्द विज्ञान केंद्र (साइंस सेंटर) व तारा मंडल का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने जमशेदपुर से पोटका जाने के रास्ते में स्थित लायलम गांव में करीब 15 एकड़ सरकारी जमीन चिह्नित किया है. इतना ही नहीं इसका एक प्रस्ताव बनाकर झारखंड सरकार के उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग को भी भेजा है. सूत्रों के मुताबिक सरकार की अनुमति मिलने के बाद यहां विज्ञान केंद्र (साइंस सेंटर) व तारा मंडल का निर्माण शुरू किया जायेगा.इस प्रोजेक्ट के लिए जिला प्रशासन ने पूर्व घाटशिला अनुमंडल में (मुसाबनी-राखा) जमीन का चयन किया था, लेकिन उस पर निर्णय नहीं लिया जा सका था. फिर बाद में नये सिरे से सरकारी खाली जमीन की तलाश शुरू की गयी. इसके लिए पोटका सीओ के साथ पत्राचार भी किया गया था. इसके बाद लायलम गांव में करीब 15 एकड़ खाली जमीन का चयन किया गया. जिले में विज्ञान केंद्र व तारा मंडल के निर्माण होने से आम लोगों के अलावा विज्ञान में रुचि रखने वाले स्कूल व कॉलेजों के विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं को मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है