Jamshedpur News : सोहेल हत्याकांड के मुख्य आरोपी विनीत ने कोर्ट में किया सरेंडर
Jamshedpur News : जुगसलाई मिल्लत नगर खचांजी मोहल्ला निवासी सोहेल अहमद की हत्या के मास्टरमाइंड विनीत कुमार ने बुधवार की दोपहर कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही भेज चुकी है जेल
Jamshedpur News :
जुगसलाई मिल्लत नगर खचांजी मोहल्ला निवासी सोहेल अहमद की हत्या के मास्टरमाइंड विनीत कुमार ने बुधवार की दोपहर कोर्ट में सरेंडर कर दिया. विनीत की गिरफ्तारी को लेकर टेल्को पुलिस बार-बार उसके दोस्त और रिश्तेदारों के घर पर छापेमारी कर रही दबाव बना रही थी. पुलिस के दबाव से परेशान होकर विनीत ने बुधवार को अपने अधिवक्ता के माध्यम से चेहरा ढंककर कोर्ट में पहुंचा और सरेंडर कर दिया. सूचना मिलने के बाद टेल्को पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उसके पहले ही सरेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी. इस हत्याकांड के तीन आरोपी ऋषि दलई उर्फ सचिन, जसवीर सिंह और लवप्रीत सिंह को एक दिन पूर्व ही पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. टेल्को पुलिस ने बताया कि इस मामले के सभी आरोपी जेल में बंद हैं. रिमांड पर लेकर सभी से पूछताछ की जायेगी. टेल्को पुलिस ने बताया कि सबसे पहले विनीत को ही रिमांड पर लेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
